डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम को 10 से 15 हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार ट्रांसपोर्टर और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पिता-पुत्र को गंभीर चोंटे आई हैं. गंभीर घायल पिता को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह वारदात लेनदेन मामले को लेकर बताई जा रही है. हमले की यह पूरी वारदात पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है.
पढ़ेंः चलती सड़क पर रिटायर्ड फौजी से लूट करने वाले गिरफ्तार, कुछ ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार कलालघाटा निवासी सागर कलाल और उसके पिता छगनलाल कलाल रविवार शाम के समय ट्रांसपोर्ट के सभी वाहनों में डीजल भरवाने के लिए सिंटेक्स स्थित एक पेट्रोल पंप पर गए थे. वाहनों में डीजल भरवाते समय ही एक क्रूजर जीप में शंकर वरहात समेत 10 से 15 हथियारबंद बदमाश पेट्रोल पंप पर पंहुच गए और अचानक ही कार में बैठे सागर कलाल पर लट्ठ और अन्य हथियारों से हमला कर दिया. हमले में उसके कार के शीशे भी फूट गए.
अचानक हुए हमले के बाद सागर कार लेकर भाग गया, लेकिन उसके पिता पंप पर ही रह गए. इसके बाद बदमाशों ने सागर के पिता छगनलाल कलाल पर हमला कर दिया. जिसमे छगनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद बदमाश मौके से भाग गए.
लेनदेन बताई जा रही वजह
हमले की यह वारदात लेनदेन के मामले को लेकर बताई जा रही है. बताया जा रहा है आरोपी शंकर वरहात ने सागर कलाल से उधार में पैसे लिए थे और सागर उन पैसों को वापस मांग कर रहा था, लेकिन आरोपी शंकर उसे बार-बार टाल रहा था. सागर के पैसे मांगने से गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.