धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना के दौरान स्थानीय लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत से घर में शादी की खुशियां मातम में तबदील हो गईं.
पढ़ें. Banswara: 10 साल की बच्ची का यौन शोषण, पुलिस ने रिपोर्ट की दर्ज...आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के निधारा गांव में मृतक के घर शादी समारोह था. मध्यप्रदेश से बारात आने की तैयारियां चल रहीं थी. ट्रैक्टर लेकर परिजन बाड़ी बाजार से शादी का सामान लेने गए थे. जहां वापस गांव लौटते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर विद्युत पोल से जा टकराया.
हादसे के दौरान विद्युत पोल टूटकर ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया. इस दौरान करंट की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं परिवार में चल रही शादी की खुशियां मातम में तबदील हो गई.