ETV Bharat / state

धौलपुर में हादसा: युवक पर गिरा बिजली का तार, गई जान...बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीण में आक्रोश - current in dholpur

धौलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली. रविवार को धौलपुर में युवक के ऊपर बिजली का तार गिरने से वह करंट की चपेट में आ गया. परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

धौलपुर में हादसा , करंट से मौत , धौलपुर में करंट, death by current , current in dholpur,  Dholpur Electricity Corporation, Dholpur news
करंट से युवक की मौत
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 9:14 PM IST

धौलपुर. जिले के दिहोली थाना इलाके के मरैना गांव में रविवार को 18 वर्षीय युवक पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा. हादसे में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया है. विद्युत निगम के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

जिला अस्पताल ले जाया गया

जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय नीरज पुत्र बनवारी घर से निकल कर कहीं जा रहा था. रास्ते में निकलते ही विद्युत लाइन का तार टूटकर युवक के ऊपर गिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

करंट से युवक की मौत

पढ़ें: धौलपुर में बड़ा हादसा : ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, कैला देवी दर्शन करने जा रहे दो दोस्तों की मौत...3 जख्मी

विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश

जिला अस्पताल में ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. हादसे की सूचना परिजनों ने दिहोली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उधर, घटना से परिजन एवं ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया.

पढ़ें: डूंगरपुर: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 1 की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि विद्युत तार लंबे समय से जर्जर हो गए थे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई मर्तबा विद्युत विभाग से भी की थी, लेकिन डिस्कॉम के अधिकारियों ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण युवक की जान चली गई. विद्युत निगम के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस ने करंट हादसे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के दिहोली थाना इलाके के मरैना गांव में रविवार को 18 वर्षीय युवक पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा. हादसे में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया है. विद्युत निगम के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

जिला अस्पताल ले जाया गया

जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय नीरज पुत्र बनवारी घर से निकल कर कहीं जा रहा था. रास्ते में निकलते ही विद्युत लाइन का तार टूटकर युवक के ऊपर गिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

करंट से युवक की मौत

पढ़ें: धौलपुर में बड़ा हादसा : ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, कैला देवी दर्शन करने जा रहे दो दोस्तों की मौत...3 जख्मी

विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश

जिला अस्पताल में ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. हादसे की सूचना परिजनों ने दिहोली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उधर, घटना से परिजन एवं ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया.

पढ़ें: डूंगरपुर: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 1 की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि विद्युत तार लंबे समय से जर्जर हो गए थे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई मर्तबा विद्युत विभाग से भी की थी, लेकिन डिस्कॉम के अधिकारियों ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण युवक की जान चली गई. विद्युत निगम के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस ने करंट हादसे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.