ETV Bharat / state

धौलपुर में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत - हिंदी न्यूज़

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में रविवार रात करंट की चपेट में आने से 35 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

dholpur news, करंट से मौत
धौलपुर में करंट से युवक की मौत
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:03 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के राजौरा खुर्द गांव में रविवार रात करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया.

धौलपुर में करंट से युवक की मौत

पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में FSL टीम पहुंची प्रतापगढ़, घटना स्थल का लिया जायजा

जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना क्षेत्र के रजौरा खुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय राम भजन पुत्र शिव सिंह रविवार रात नींद से जागकर टॉयलेट के लिए गया था. युवक हाइवे किनारे जैसे ही टॉयलेट के लिए बैठा तो हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. इस दौरान परिजनों ने जाकर देखा तो युवक झुलसी हुई अवस्था में विद्युत पोल के पास पड़ा था. उसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

परिजन युवक को नाजुक अवस्था में सैपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. यहां युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

पढ़ें: फर्जी RAS अफसर बनकर बांसवाड़ा के डॉक्टर से 9.37 लाख रुपए की धोखाधड़ी

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के राजौरा खुर्द गांव में रविवार रात करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया.

धौलपुर में करंट से युवक की मौत

पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में FSL टीम पहुंची प्रतापगढ़, घटना स्थल का लिया जायजा

जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना क्षेत्र के रजौरा खुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय राम भजन पुत्र शिव सिंह रविवार रात नींद से जागकर टॉयलेट के लिए गया था. युवक हाइवे किनारे जैसे ही टॉयलेट के लिए बैठा तो हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. इस दौरान परिजनों ने जाकर देखा तो युवक झुलसी हुई अवस्था में विद्युत पोल के पास पड़ा था. उसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

परिजन युवक को नाजुक अवस्था में सैपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. यहां युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

पढ़ें: फर्जी RAS अफसर बनकर बांसवाड़ा के डॉक्टर से 9.37 लाख रुपए की धोखाधड़ी

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.