ETV Bharat / state

25 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में की आत्महत्या, सिर में मारी गोली - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

उमरेह गांव के 25 वर्षीय युवक ने रविवार सुबह खुद को गोली मार ली. खून से लथपथ अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया (Youth commits suicide by shooting himself in the head). परिजन अस्पताल परिसर के बाहर ही दहाड़े मारने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश की. पुलिस आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश कर रही है.

Youth commits suicide by shooting himself in the head
धौलपुर में आत्महत्या का मामला
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 12:45 PM IST

धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में रविवार सुबह 25 वर्षीय युवक ने सिर में गोली मार कर आत्महत्या (Youth commits suicide by shooting himself in the head) कर ली. खून से लथपथ अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के परिजन खबर सुनकर अस्पताल के बाहर ही दहाड़े मारने लगे. वे बिना पुलिस कार्रवाई के शव को वापस ले जाने लगे. रास्ते में स्थानीय पुलिस ने परिजन को समाझाया और शव को बाड़ी सरकारी अस्पताल में रखवा दिया.

पढ़ें-भतीजी ने फूफा के घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने मामला कराया दर्ज

आत्महत्या का कारण अज्ञात: जानकारी के मुताबिक करीब 25 वर्षीय सचिन पुत्र रामलाल मीणा ने घर पर खुद को सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही घर में हड़कंप मच गया. परिजनों ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो सचिन खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे देख उनके होश उड़ गए. खून से लथपथ अवस्था में परिजन युवक को जिला अस्पताल ले गए.

जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजन आनन-फानन में डेड बॉडी को बिना कानूनी कार्रवाई कराए हुए घर ला रहे थे. इसी दौरान बाड़ी सदर थाना पुलिस ने रुकवा लिया. पुलिस ने डेड बॉडी जब्त कर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढे़ं- कोटा: RAC जवान खुद की चली गोलियों से हुआ घायल, पुलिस आत्महत्या के ऐंगल से भी करेगी जांच

पुलिस ने कहा है कि, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा. मिली जानकारी में पता चला की युवक फिलहाल पढ़ाई कर रहा था. और अचानक संदिग्ध परिस्थिति में उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. प्रकरण में थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने बताया प्रारंभिक अनुसंधान में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि युवक ने किन कारणों से खुद को गोली मारी है, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा.

धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में रविवार सुबह 25 वर्षीय युवक ने सिर में गोली मार कर आत्महत्या (Youth commits suicide by shooting himself in the head) कर ली. खून से लथपथ अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के परिजन खबर सुनकर अस्पताल के बाहर ही दहाड़े मारने लगे. वे बिना पुलिस कार्रवाई के शव को वापस ले जाने लगे. रास्ते में स्थानीय पुलिस ने परिजन को समाझाया और शव को बाड़ी सरकारी अस्पताल में रखवा दिया.

पढ़ें-भतीजी ने फूफा के घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने मामला कराया दर्ज

आत्महत्या का कारण अज्ञात: जानकारी के मुताबिक करीब 25 वर्षीय सचिन पुत्र रामलाल मीणा ने घर पर खुद को सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही घर में हड़कंप मच गया. परिजनों ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो सचिन खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे देख उनके होश उड़ गए. खून से लथपथ अवस्था में परिजन युवक को जिला अस्पताल ले गए.

जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजन आनन-फानन में डेड बॉडी को बिना कानूनी कार्रवाई कराए हुए घर ला रहे थे. इसी दौरान बाड़ी सदर थाना पुलिस ने रुकवा लिया. पुलिस ने डेड बॉडी जब्त कर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढे़ं- कोटा: RAC जवान खुद की चली गोलियों से हुआ घायल, पुलिस आत्महत्या के ऐंगल से भी करेगी जांच

पुलिस ने कहा है कि, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा. मिली जानकारी में पता चला की युवक फिलहाल पढ़ाई कर रहा था. और अचानक संदिग्ध परिस्थिति में उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. प्रकरण में थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने बताया प्रारंभिक अनुसंधान में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि युवक ने किन कारणों से खुद को गोली मारी है, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.