धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव नगला दानी में एक परिवार पर पिस्टल से फायरिंग कर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर 52 सैकंड के वायरल वीडियो में 6 से अधिक बदमाश हाथों में पिस्टल और लाठियों के साथ गाली गलौज करते हुए गांव में दहशत फैला रहे हैं.
बदमाशों ने एक परिवार पर की फायरिंग
वायरल हुए वीडियो में छोटा भाई पिस्टल और लाठियों समेत 6 से अधिक बदमाशों को साथ लेकर बड़े भाई के ऊपर जानलेवा हमला करने गया था, लेकिन बड़ा भाई घर नहीं मिला तो आरोपियों ने उसकी पत्नी पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायर कर दिया. उसके बाद आरोपी गाली गलौज करते हुए गांव में फायरिंग से दहशत फैला कर मौके से फरार हो गए. वारदात का वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
पुराने विवाद को लेकर की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव नगला दानी में रविन्द्र उर्फ मोनी और उसके बड़े भाई रामनिवास से पुराना विवाद चला रहा था. जिसे लेकर पहले भी दोनों भाइयों के बीच झगड़े हो चुके हैं. वहीं, शनिवार को पुराने विवाद को लेकर आरोपी रविंद्र उर्फ मोनी अपने सहयोगी जगरिया पंडित निवासी धौलपुर, बबलू पंडित निवासी धौलपुर, कल्याण ठाकुर निवासी अब्दुलपुर और चार अन्य लोगों को साथ लेकर पहुंच गया. सभी आरोपी लाठी-डंडों और हथियारों से लैस थे. गांव में पहुंचकर सभी आरोपियों ने पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैला दी. उसके बाद आरोपी लामबंद होकर पीड़ित रामनिवास के घर पहुंच गए. यहां आरोपियों ने पिस्टल से रामनिवास की पत्नी को टारगेट करते हुए फायर कर दिए. जिसमें पीड़ित की पत्नी बाल-बाल बच गई.
पढ़ें- धौलपुर में फिर मिले Corona के 11 नए मामले, लोगों में दहशत
वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
बता दें कि आरोपी गाली गलौज करते हुए पिस्टल से फायरिंग कर गांव में दहशत फैला कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान वारदात का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया. 52 सैकंड के वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर पिस्टल से की गई फायरिंग के वायरल वीडियो की भनक जैसे ही स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को लगी तो पुलिस महकमा हरकत में आ गया. पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी अनूप चौधरी गांव पहुंच गए, लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि इस प्रकरण में चार नामजद आरोपियों के साथ चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर हथियारों को बरामद किया जाएगा. फिलहाल आरोपियों की ओर से की गई फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है.