धौलपुर. शहर की निहाल गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पकड़ा गया बदमाश हरेंद्र गुर्जर पुराने सदर थाने के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया.
निहाल गंज थाना प्रभारी रोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में बदमाशों, डकैतों और हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी, कि थाना इलाके के पुराने सदर थाना क्षेत्र के पास एक शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 262 नए मामले, 9 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 10,599 पर
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश हरेंद्र सिंह का पुरा थाना इलाका कोतवाली को घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. जिससे अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.