धौलपुर. चंबल नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए हैं. पानी का तेज बहाव होने के चलते ये हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और सर्च अभियान शुरू कर दिया. गोताखोरों की टीम चंबल में लोहे का जाल डालकर युवकों की तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक गोताखोरों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. एसडीएम धीरेंद्र सिंह मौके पर मौजूद हैं.
कैसे डूबे दोनों युवक?
चार दोस्त रोहन (16), छोटू (18), जावेद और चित्रांश (16) गुरुवार दोपहर को चंबल नदी पर घूमने गए थे. चारों दोस्त पुराने पुल के नीचे बैठे हुए थे. तभी रोहन और छोटू ने नहाने की बात कही. उनको बार-बार मना किया गया, लेकिन वो नहीं माने और चंबल में छलांग लगा दी. पानी का बहाव काफी तेज था. जिसके चलते दोनों दोस्त बहने लगे. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए. जब तक किसी को कुछ समझ में आता दोनों दोस्त डूब गए.
पढ़ें: 2 हजार डॉक्टरों की भर्ती रद्द करने का कारण स्पष्ट करें CM गहलोत: बीजेपी
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस थाना को दी गई. जिसके बाद एसडीएम धीरेंद्र सिंह, सीओ सिटी देवी सहाय मीणा एवं थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नदी में दोनों युवकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन देर शाम तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है. एसडीएम ने बताया कि स्पेशल गोताखोरों को भी बुलाया जा रहा है. अगर देर रात तक युवकों का कोई सुराग नहीं लगा तो सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.