धौलपुर. जिले की दिहोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख की सेल टैक्स चोरी का दो ट्रक माल पकड़ा है. दोनों ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. वाणिज्य कर विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों ट्रक को सुपुर्द किया है.
थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर सघन नाकाबंदी कराई जा रही है. मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो ट्रक को पकड़ा है. दोनों ट्रक की तलाशी लेने पर भारी तादाद में संदिग्ध माल पाया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ी के चालकों ने माल के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिए हैं. मामला प्रारंभिक अनुसंधान में सेल टैक्स चोरी का दिखाई दे रहा है. अग्रिम कार्रवाई के लिए वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी भारत लाल मीणा को मौके पर बुलाकर माल को सुपुर्द किया गया है. दोनों ट्रक चालक को राउंडअप कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला करीब 40 लाख की सेल टैक्स चोरी का है. वाणिज्य कर विभाग की ओर से माल के संबंध में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
नाकाबंदी के दौरान मिली कामयाबी : थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब, अवैध राशि और अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में सघन नाकाबंदी कराई जा रही है. नाकाबंदी अभियान के दौरान जिला पुलिस चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है. सभी प्रकार के वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है, संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.