ETV Bharat / state

धौलपुर: 5-5 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर में डीएसटी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो पांच-पांच हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश भरत गुर्जर पर भरतपुर पुलिस की तरफ से 5000 हजार का इनाम रखा हुआ था. वहीं बदमाश अजय शर्मा पर मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने 5000 हजार का इनाम रखा था.

two crook arrest in dholpur,  reward crook arrest
धौलपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:38 PM IST

धौलपुर. डीएसटी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो पांच-पांच हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश भरत गुर्जर पर भरतपुर पुलिस की तरफ से 5000 हजार का इनाम रखा हुआ था. वहीं बदमाश अजय शर्मा पर मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने 5000 हजार का इनाम रखा था. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ धौलपुर और मध्य प्रदेश में कई संगीन मामले दर्ज हैं.

धौलपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में दस्यु उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बदमाश और डकैतों के लिए चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को जिला डीएसटी टीम ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय 5 हजार का इनामी बदमाश भरत गुर्जर अपने गांव आया हुआ है. डीएसटी टीम ने गांव पहुंचकर बदमाश भरत गुर्जर को घेराबंदी करके दबोचा.

पढ़ें: जमीन हड़पने के मामले में विधायक राजेंद्र गुढ़ा सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एसपी ने बताया कि बदमाश भरत के खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. बदमाश भरतपुर में भी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. दूसरी कार्रवाई में 5000 के इनामी बदमाश अजय शर्मा को मुखबिर की निशानदेही पर गिरफ्तार किया. बदमाश अजय शर्मा मध्यप्रदेश में कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. दोनों बदमाशों से पूछताछ में कई दूसरी बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. डीएसटी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो पांच-पांच हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश भरत गुर्जर पर भरतपुर पुलिस की तरफ से 5000 हजार का इनाम रखा हुआ था. वहीं बदमाश अजय शर्मा पर मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने 5000 हजार का इनाम रखा था. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ धौलपुर और मध्य प्रदेश में कई संगीन मामले दर्ज हैं.

धौलपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में दस्यु उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बदमाश और डकैतों के लिए चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को जिला डीएसटी टीम ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय 5 हजार का इनामी बदमाश भरत गुर्जर अपने गांव आया हुआ है. डीएसटी टीम ने गांव पहुंचकर बदमाश भरत गुर्जर को घेराबंदी करके दबोचा.

पढ़ें: जमीन हड़पने के मामले में विधायक राजेंद्र गुढ़ा सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एसपी ने बताया कि बदमाश भरत के खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. बदमाश भरतपुर में भी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. दूसरी कार्रवाई में 5000 के इनामी बदमाश अजय शर्मा को मुखबिर की निशानदेही पर गिरफ्तार किया. बदमाश अजय शर्मा मध्यप्रदेश में कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. दोनों बदमाशों से पूछताछ में कई दूसरी बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.