ETV Bharat / state

धौलपुर में मामूली विवाद को लेकर चली गोली, 2 लोग गंभीर घायल - धौलपुर में मामूली विवाद को लोकर चली गोली

धौलपुर शहर के निहलगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष के 5 लोगों ने हथियार से एक परिवार के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की, जिसमें गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घायलों को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Dholpur news, shoot due to minor dispute, people seriously injured
धौलपुर में गोली चलने से दो लोग गंभीर घायल
author img

By

Published : May 17, 2020, 4:17 PM IST

धौलपुर. शहर के निहलगंज थाना क्षेत्र के कायस्थ पाड़ा मोहल्ले में पुराने मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष के 5 लोगों ने हथियारों से लैस होकर बीती रात एक परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी कर दी, जिसमें गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घायलों को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर में गोली चलने से दो लोग गंभीर घायल

घायल राजकुमार पुत्र नवल सिंह ने बताया कुछ दिन पहले मोहल्ले में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. उस समय उन्होंने दोनों पक्षों के झगड़े का बीच-बचाव कर मामला को शांत करवाया था. इसी बात को लेकर एक पक्ष खुन्नस मान बैठा और पीड़ित परिवार से दुश्मनी बना ली. पीड़ित ने बताया पुराने मामले को लेकर शनिवार रात करीब 2 बजे 5 लोग उसके घर में हथियारों से लैस होकर घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. साथ ही आरोपियों ने इस दौरान फायरिंग कर दी, जिस में गोली लगने से 40 वर्षीय राजकुमार, पुत्र नवल सिंह और 27 वर्षीय सौरभ, पुत्र सियाराम घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- Exclusive: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 116 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे कैदी

फायरिंग की आवाज से मोहल्ले में दहशत फैल गई. पीड़ित परिवार ने रात को ही स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस और परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी रोहित चावला ने बताया एक पक्ष के 2 लोगों को गोली मारी गई है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने नामजद अभियोग दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धौलपुर. शहर के निहलगंज थाना क्षेत्र के कायस्थ पाड़ा मोहल्ले में पुराने मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष के 5 लोगों ने हथियारों से लैस होकर बीती रात एक परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी कर दी, जिसमें गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घायलों को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर में गोली चलने से दो लोग गंभीर घायल

घायल राजकुमार पुत्र नवल सिंह ने बताया कुछ दिन पहले मोहल्ले में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. उस समय उन्होंने दोनों पक्षों के झगड़े का बीच-बचाव कर मामला को शांत करवाया था. इसी बात को लेकर एक पक्ष खुन्नस मान बैठा और पीड़ित परिवार से दुश्मनी बना ली. पीड़ित ने बताया पुराने मामले को लेकर शनिवार रात करीब 2 बजे 5 लोग उसके घर में हथियारों से लैस होकर घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. साथ ही आरोपियों ने इस दौरान फायरिंग कर दी, जिस में गोली लगने से 40 वर्षीय राजकुमार, पुत्र नवल सिंह और 27 वर्षीय सौरभ, पुत्र सियाराम घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- Exclusive: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 116 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे कैदी

फायरिंग की आवाज से मोहल्ले में दहशत फैल गई. पीड़ित परिवार ने रात को ही स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस और परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी रोहित चावला ने बताया एक पक्ष के 2 लोगों को गोली मारी गई है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने नामजद अभियोग दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.