धौलपुर. प्रदेश में बजरी माफियाओं की दबंगई और लापरवाही की कई घटनाएं सामने आई है. जिले में भी रविवार को बजरी माफिया बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे है. राजाखेड़ा थाने में सड़क किनारे खड़े युवक को बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ट्क्कर मार दी. घटना के बाद माफिया फरार है और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामला राजाखेड़ा थाना इलाके के जैतपुर सड़क मार्ग का है. जहां बेलगाम सड़क किनारे खड़े युवक को चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देकर बजरी माफिया बेखौफ फरार हो गए. उधर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े युवक को ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित कर राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां से नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय बनवारी लाल पुत्र छबिराम निबासी गांव जैतपुर धौलपुर से वापिस गांव आ रहा था, लेकिन युवक जैसे ही जैतपुर सड़क मार्ग पर पहुंच तो सामने से दर्जनों की संख्या में तेज रफ़्तार चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली आ रहे थे. तेज रफ्तार वाहनों को देखकर युवक ने बाइक को बंद कर सड़क किनारे खड़ा कर दिया. लेकिन बजरी माफियाओं ने सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली को लहराते हुए टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे को अंजाम देकर माफिया बेखौफ फरार हो गए. घायल को परिजनों ने राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया लेकिन युवक की गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया.
परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी बजरी माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.