ETV Bharat / state

धौलपुर: CBEO कार्यालय बाड़ी में चोरी की वारदात, पुराने दस्तावेज पार कर गए चोर

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान बाड़ी कार्यालय में पुराने रिकॉर्ड की चोरी का मामला सामने आय है. इसके बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाना में चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bari news, Theft case in CBEO, Bari police
CBEO कार्यालय बाड़ी में चोरी
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:52 AM IST

बाड़ (धौलपुर). पंचायत समिति परिसर में स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान बाड़ी कार्यालय के स्टोर में रखें पुराने रिकॉर्ड और अन्य सामान को चोरों द्वारा सेंध लगाकर चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक बाड़ी ने एक तहरीर रिपोर्ट बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष पेश कर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

CBEO कार्यालय बाड़ी में चोरी

राम कुमार मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक बाड़ी ने बताया कि स्थानीय कार्यालय पंचायत समिति बाड़ी में स्थित है, जिसकी पुराने भवन में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति संचालित था, जिसमें सस्थापन पीएस, यूपीएस, समस्त रिकॉर्ड, वरिष्ठता सूची, पदोन्नति फाइल आदि 2016 तक और शिक्षा सस्थापन 2016 से पूर्व वेतन बिल कटौती चालान 2016 तक और पीडी एसएसए, नॉन प्लान आदि वेतन मदों के वेतन बिल, फाइल कटौती चालान पत्रावली 2016 तक इत्यादी कई रिकोर्ड रखे हुए थे.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार, अगले सप्ताह मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री

साथ ही एमडीएम यूसी पत्रावली रिकॉर्ड, कंप्यूटर उपकरण मॉनिटर सीपीयू सामग्री, छत के चार पंखे, लाइट फिटिंग के तार, दो एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट पूर्व में स्थानीय कार्यालय के अधीन कार्यरत रहे अध्यापकों और अन्य कार्मिकों की निजी पंजिका आर स्वान के द्वारा प्राप्त टेलीफोन डिब्बा आदि रखे हुए थे.

कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग की पिछली खिड़की की जाली तोड़कर लाॅकडाउन के समय में चोरों द्वारा उपरोक्त सामान को चोरी कर ले गए. चोरों की नजर में उक्त सामान महज एक रद्दी है. पर कार्यालय के लिए अत्यंंत महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है और जब उक्त भवन से पंखों को निकलवाने के लिए खोला गया तो पाया कि उपरोक्त सामान चोरी हो चुका है और कुछ सामान बिखरा पड़ा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 230 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 12068

मौके पर कार्यालय में कार्यरत शिवकुमार शर्मा, कृष्ण कुमार भटेले, नीरज जादौन, केशव, गुरुदत्त आदि द्वारा बिखरे हुए सामान की जानकारी करने पर उपरोक्त चोरी हुए सामान को देखा काफी खोज तलाश की परंतु कोई पता नहीं लगा, तो उक्त घटना को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट के माध्यम से पुलिस कोतवाली थाना बाड़ी में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

वहीं एएसआई श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि रामकुमार मीणा पुत्र रामचरण लाल मीणा निवासी कुरगमा थाना नादनपुर हाल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक बाड़ी थाना बाड़ी के द्वारा चोरी की घटना को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट पुलिस को दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

बाड़ (धौलपुर). पंचायत समिति परिसर में स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान बाड़ी कार्यालय के स्टोर में रखें पुराने रिकॉर्ड और अन्य सामान को चोरों द्वारा सेंध लगाकर चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक बाड़ी ने एक तहरीर रिपोर्ट बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष पेश कर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

CBEO कार्यालय बाड़ी में चोरी

राम कुमार मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक बाड़ी ने बताया कि स्थानीय कार्यालय पंचायत समिति बाड़ी में स्थित है, जिसकी पुराने भवन में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति संचालित था, जिसमें सस्थापन पीएस, यूपीएस, समस्त रिकॉर्ड, वरिष्ठता सूची, पदोन्नति फाइल आदि 2016 तक और शिक्षा सस्थापन 2016 से पूर्व वेतन बिल कटौती चालान 2016 तक और पीडी एसएसए, नॉन प्लान आदि वेतन मदों के वेतन बिल, फाइल कटौती चालान पत्रावली 2016 तक इत्यादी कई रिकोर्ड रखे हुए थे.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार, अगले सप्ताह मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री

साथ ही एमडीएम यूसी पत्रावली रिकॉर्ड, कंप्यूटर उपकरण मॉनिटर सीपीयू सामग्री, छत के चार पंखे, लाइट फिटिंग के तार, दो एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट पूर्व में स्थानीय कार्यालय के अधीन कार्यरत रहे अध्यापकों और अन्य कार्मिकों की निजी पंजिका आर स्वान के द्वारा प्राप्त टेलीफोन डिब्बा आदि रखे हुए थे.

कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग की पिछली खिड़की की जाली तोड़कर लाॅकडाउन के समय में चोरों द्वारा उपरोक्त सामान को चोरी कर ले गए. चोरों की नजर में उक्त सामान महज एक रद्दी है. पर कार्यालय के लिए अत्यंंत महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है और जब उक्त भवन से पंखों को निकलवाने के लिए खोला गया तो पाया कि उपरोक्त सामान चोरी हो चुका है और कुछ सामान बिखरा पड़ा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 230 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 12068

मौके पर कार्यालय में कार्यरत शिवकुमार शर्मा, कृष्ण कुमार भटेले, नीरज जादौन, केशव, गुरुदत्त आदि द्वारा बिखरे हुए सामान की जानकारी करने पर उपरोक्त चोरी हुए सामान को देखा काफी खोज तलाश की परंतु कोई पता नहीं लगा, तो उक्त घटना को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट के माध्यम से पुलिस कोतवाली थाना बाड़ी में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

वहीं एएसआई श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि रामकुमार मीणा पुत्र रामचरण लाल मीणा निवासी कुरगमा थाना नादनपुर हाल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक बाड़ी थाना बाड़ी के द्वारा चोरी की घटना को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट पुलिस को दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.