धौलपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया जा रहा है. इस बीच कोविड इंजेक्शन की दूसरी डोज को लेकर जारी नई गाइडलाइन से लोगों को राहत मिली है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी डोज अभी तक 28 दिन के बाद लगवाने की गाइडलाइन थी. कई लोग इंजेक्शन की दूसरी डोज नहीं लगवा पाने के कारण परेशान थे. लेकिन अब गाइडलाइन में बदलाव किया गया है. जिसके तहत कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम डोज के बाद दूसरी डोज 12 से 16 सप्ताह के भीतर कभी भी लगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार: बुजुर्ग मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस छोड़ गया बेटा, 12 घंटे बाद मौत
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. इसके मुताबिक कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 12 से 16 सप्ताह के अंदर कभी भी लगवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोविशील्ड की पहली डोज लगवा चुके लोगों से अपील की है कि दूसरी खुराक के लिए जल्दबाजी नहीं करें.