धौलपुर: जिले में शनिवार सुबह से बारिश का दौर शुरू (The Good Rain In Dholpur) हुआ. आमजन को उमस भरी गर्मी से बड़ी निजात मिली तो वहीं किसानों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी है. जहां एक तरफ बारिश से शहर में चारों तरफ जलभराव की समस्या पैदा हो गई है वहीं फसलों के लिए ये बरसात खुश खबर लेकर आई है. बारिश का सबसे अधिक असर सैपऊ उपखंड इलाके में देखा गया. सैपऊ उपखंड मुख्यालय के सड़क मार्ग और बाजार में चारों तरफ जलभराव देखा गया.
Weather Forecast: राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश को लेकर Yellow Alert
किसानों के लिए बारिश लाभकारी मानी जा रही है. खरीफ फसल (Kharif Crops) को मौजूदा वक्त में बारिश की विशेष जरूरत थी. शनिवार (18 September 2021) सुबह 8 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली. बूंदाबांदी के साथ जिले भर में जोरदार बारिश हुई. धौलपुर शहर और सैपऊ में बारिश का असर ज्यादा देखा गया. किसानों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी.
मौजूदा सीजन खरीफ फसल का चल रहा है. ऐसे में बाजरा ,दलहन ,तिलहन ग्वार,ज्वार, मक्का आदि फसलें शबाब पर पहुंच चुकी है. इन प्रमुख फसलों को वर्तमान समय के अनुसार पानी की विशेष जरूरत रहती है.ऐसे में ये बरसात कृषकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं.
उधर मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो तीन दिनों तक भी यथास्थिति की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. इससे आगामी 1 से 2 दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है.