धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके की आनंद नगर कॉलोनी में शुक्रवार को एक महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला. इस घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. कॉलोनी वासियों ने घटना की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और मृतका का शव फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की रहने वाली विवाहिता ममता की शादी करीब डेढ वर्ष पूर्व आनंद नगर कॉलोनी में रहने वाले युवक मनीष के साथ हुई थी. मृतका ममता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही मनीष उनकी बेटी ममता को शराब पीकर तंग करता था, जिसको लेकर दोनों परिवारों में कई बार कहासुनी हुई और कई बार पंचायत कर मामले को शांत कराया गया था, लेकिन मनीष अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.
पढ़ेंः करौलीः Corona Warriors ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मनीष पर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं. विवाहिता ने सुसाइड की है या हत्या का मामला है. इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतका के पीहर पक्ष में पति के खिलाफ नामजद का मामला दर्ज कराया है.