ETV Bharat / state

धौलपुर में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान - धौलपुर में तापमान पहुंचा 46 डिग्री

धौलपुर में पिछले दो दिन से गर्मी ने भी लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रविवार को यहां रिकॉर्ड 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर में तापमान पहुंचा 46 डिग्री, राजस्थान न्यूज, Dhaulpur News, temperature reached 46 degrees in Dhaulpur, Rajasthan News
धौलपुर में 46 डिग्री पहुंचा तापमान
author img

By

Published : May 24, 2020, 3:58 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना से साथ-साथ अब पिछले दो दिन से गर्मी ने भी लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रविवार को यहां रिकॉर्ड 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रविवार को सूरज ने सुबह से ही अंगारे बरसाने शुरू कर दिए. हालांकि, लॉकडाउन के कारण अधिकांश बाजारों में कम भीड़ थी, लेकिन फिर भी बाजार में लोगों चहल-पहल थी. मगर गर्मी के कारण लोगों की आवाजाही में भारी कमी देखने को मिली. ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कैद रहे.

धौलपुर में 46 डिग्री पहुंचा तापमान

पिछले 2 दिन से जिले के तापमान में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण आमजन का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. सुबह 9 बजे से ही सूरज ने अपने तेवरों को दिखाने शुरू कर देता है. साथ ही गर्म हवाएं और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर रखा है. लॉकडाउन के कारण पेय पदार्थ की दुकानें बंद पड़ी है. जिसकी वजह से लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही नींबू शिकंजी और शरबत का सहारा ले रहे हैं. लू के थपेड़े और आसमान से बरसते शोलों ने मनुष्यों के साथ पशु पक्षियों पर भी बड़ा प्रभाव डाला है.

पढ़ेंः राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

बिजली कटौती होने पर लोगों के लिए और भी मुश्किलें बढ़ रही हैं. लोगों का गर्मी से बचने का बिजली ही एकमात्र साधन है. ऐसे में अगर बिजली ही उनका साथ छोड़ देगी तो, लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा. वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी दिनों में तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि हो सकती है. ऐसे में बढ़ते तापमान के कारण लोगों को और भी मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ सकता है.

धौलपुर. जिले में कोरोना से साथ-साथ अब पिछले दो दिन से गर्मी ने भी लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रविवार को यहां रिकॉर्ड 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रविवार को सूरज ने सुबह से ही अंगारे बरसाने शुरू कर दिए. हालांकि, लॉकडाउन के कारण अधिकांश बाजारों में कम भीड़ थी, लेकिन फिर भी बाजार में लोगों चहल-पहल थी. मगर गर्मी के कारण लोगों की आवाजाही में भारी कमी देखने को मिली. ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कैद रहे.

धौलपुर में 46 डिग्री पहुंचा तापमान

पिछले 2 दिन से जिले के तापमान में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण आमजन का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. सुबह 9 बजे से ही सूरज ने अपने तेवरों को दिखाने शुरू कर देता है. साथ ही गर्म हवाएं और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर रखा है. लॉकडाउन के कारण पेय पदार्थ की दुकानें बंद पड़ी है. जिसकी वजह से लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही नींबू शिकंजी और शरबत का सहारा ले रहे हैं. लू के थपेड़े और आसमान से बरसते शोलों ने मनुष्यों के साथ पशु पक्षियों पर भी बड़ा प्रभाव डाला है.

पढ़ेंः राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

बिजली कटौती होने पर लोगों के लिए और भी मुश्किलें बढ़ रही हैं. लोगों का गर्मी से बचने का बिजली ही एकमात्र साधन है. ऐसे में अगर बिजली ही उनका साथ छोड़ देगी तो, लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा. वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी दिनों में तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि हो सकती है. ऐसे में बढ़ते तापमान के कारण लोगों को और भी मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.