राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के दिहौली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक ने शनिवार को विद्यालय के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची दिहौली थाना पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
मृतक शिक्षक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका भाई संजय सक्सेना पुत्र रामगोपाल उम्र करीब 40 वर्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुर में शिक्षक के पद पर तैनात था, जिसकी ड्यूटी कोविड-19 संबंधी कार्य में लगी हुई थी. मृतक शिक्षक संजय रोजाना की तरह धौलपुर से विद्यालय पहुंचा. जिसने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पढ़ेंः धौलपुर में मिले दो युवक कोरोना पॉजिटिव, परिजनों को किया गया क्वॉरेंटाइन
जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक संजय जून 2016 से विद्यालय में पदस्थापित था, जो विद्यालय में परीक्षा प्रभारी का कार्यभार देख रहा था. इसी के साथ उसकी ड्यूटी कोविड-19 संबंधी कार्य में भी लगी हुई थी. फिलहाल मृतक शिक्षक के आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.वहीं पुलिस ने मृतक शिक्षक के छोटे भाई धर्मेन्द्र की सूचना पर सम्बन्धित मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.