ETV Bharat / state

Suicide cases in Dholpur: रेलवे पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव...मिलिट्री स्कूल के वार्डन ने की सुसाइड - धौलपुर लेटेस्ट अपडेट

धौलपुर जिले में मंगलवार को सुसाइड के दो मामले (Suicide cases in Dholpur) सामने आए. मंगलवार को रेल के पटरियों पर युवक का शव मिला. वहीं, एक मिलिट्री स्कूल के वार्डन ने भी सोमवार देर रात फांसी लगा ली. पढ़ें पूरी खबर...

suicide cases in dhaulpur
धौलपुर में आत्महत्या के मामले
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 2:21 PM IST

धौलपुर. मंगलवार को रेलवे स्टेशन के गार्ड रूम के पास पटरियों पर एक युवक का शव (Suicide cases in Dholpur) मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के रेल की पटरियों के पास पड़े शव की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. शव के शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. जीआरपी चौकी प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि सुबह 2:30 बजे रेलवे स्टेशन मास्टर ने आगरा की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर एक शव के पड़े होने की सूचना. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृत युवक के जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कर ली.

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त आकाश पुत्र लज्जाराम जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी नयागांव थाना मनियां के रूप में की. चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया. जहां परिजनों ने जीआरपी पुलिस को बताया कि देर शाम को युवक आकाश का झगड़ा गांव के कुछ पड़ोसियों से हो गया था. इसी बात से नाराज होकर वो घर से निकल गया था. इसके बाद सुबह जीआरपी पुलिस से युवक की मौत की सूचना मिली.

पढ़ें-up election result 2022: यूपी में नहीं बनी सपा की सरकार तो समर्थक ने खाया जहर, वीडियो वायरल...

मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक द्वारा आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे मामले की कर्रवाई करेगी.

मिलिट्री स्कूल के वार्डन ने की सुसाइड: धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित मिलिट्री स्कूल के वार्डन ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वार्डन के आत्महत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने गेस्ट रूम का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला. मामले को लेकर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि 35 वर्षीय युवक राशिद पुत्र हनीफ खान मिलिट्री स्कूल में वार्डन के पद पर तैनात था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर वार्डन राशिद खान अपने क्वार्टर के बाहर के गेस्ट रूम में घुस गया और दोनों तरफ से कुंडी लगा ली.

सुबह तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर पत्नी ने गेस्ट रुम का गेट खटखटाया. आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जब गेट तोड़कर अंदर घुसी तो उन्हें वार्डन फांसी के फंदे से लटका मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि वार्डन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें-Dungarpur Viral Audio : 'हैलो बिट्टू, मैंने जहर की गोलियां खा ली है...मेरे बच्चों का ख्याल रखना'...जानिए क्या है पूरा माजरा

डूंगरपुर में शादी के 12 दिन बाद युवक ने की सुसाइड: डूंगरपुर में शादी के 12 दिन बाद ही एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसका शव घर से 500 मीटर दूर एक पेड़ से लटका हुआ मिला. चौरासी थाना क्षेत्र के करावाड़ा चौकी प्रभारी गोपाल मीणा ने बताया की भाणासीमल निवासी गेबा बुझ मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया की उसके बेटे मनोज बुझ (21) की शादी 4 मार्च को शिल्पा के साथ हुई थी. सोमवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सोने चले गए थे. बेटा मनोज और उसकी पत्नी शिल्पा भी दूसरे कमरे में सो रहे थे. रात के समय मनोज बिना बताए उठकर कहीं चला गया. मंगलवार सुबह जब मनोज अपने खाट पर नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.

चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल गोपाल ने बताया की परिजन मनोज को ढूंढते हुए खेतों तक पहुंचे, जहां उन्हें आम के पेड़ से काले दुपट्टे का फंदा लगाकर मनोज लटका हुआ मिला. घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर करावाड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. पिता गेबा बुझ ने बेटे मनोज की आत्महत्या को लेकर किसी पर शक होने से मना कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

धौलपुर. मंगलवार को रेलवे स्टेशन के गार्ड रूम के पास पटरियों पर एक युवक का शव (Suicide cases in Dholpur) मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के रेल की पटरियों के पास पड़े शव की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. शव के शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. जीआरपी चौकी प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि सुबह 2:30 बजे रेलवे स्टेशन मास्टर ने आगरा की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर एक शव के पड़े होने की सूचना. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृत युवक के जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कर ली.

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त आकाश पुत्र लज्जाराम जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी नयागांव थाना मनियां के रूप में की. चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया. जहां परिजनों ने जीआरपी पुलिस को बताया कि देर शाम को युवक आकाश का झगड़ा गांव के कुछ पड़ोसियों से हो गया था. इसी बात से नाराज होकर वो घर से निकल गया था. इसके बाद सुबह जीआरपी पुलिस से युवक की मौत की सूचना मिली.

पढ़ें-up election result 2022: यूपी में नहीं बनी सपा की सरकार तो समर्थक ने खाया जहर, वीडियो वायरल...

मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक द्वारा आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे मामले की कर्रवाई करेगी.

मिलिट्री स्कूल के वार्डन ने की सुसाइड: धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित मिलिट्री स्कूल के वार्डन ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वार्डन के आत्महत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने गेस्ट रूम का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला. मामले को लेकर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि 35 वर्षीय युवक राशिद पुत्र हनीफ खान मिलिट्री स्कूल में वार्डन के पद पर तैनात था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर वार्डन राशिद खान अपने क्वार्टर के बाहर के गेस्ट रूम में घुस गया और दोनों तरफ से कुंडी लगा ली.

सुबह तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर पत्नी ने गेस्ट रुम का गेट खटखटाया. आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जब गेट तोड़कर अंदर घुसी तो उन्हें वार्डन फांसी के फंदे से लटका मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि वार्डन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें-Dungarpur Viral Audio : 'हैलो बिट्टू, मैंने जहर की गोलियां खा ली है...मेरे बच्चों का ख्याल रखना'...जानिए क्या है पूरा माजरा

डूंगरपुर में शादी के 12 दिन बाद युवक ने की सुसाइड: डूंगरपुर में शादी के 12 दिन बाद ही एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसका शव घर से 500 मीटर दूर एक पेड़ से लटका हुआ मिला. चौरासी थाना क्षेत्र के करावाड़ा चौकी प्रभारी गोपाल मीणा ने बताया की भाणासीमल निवासी गेबा बुझ मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया की उसके बेटे मनोज बुझ (21) की शादी 4 मार्च को शिल्पा के साथ हुई थी. सोमवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सोने चले गए थे. बेटा मनोज और उसकी पत्नी शिल्पा भी दूसरे कमरे में सो रहे थे. रात के समय मनोज बिना बताए उठकर कहीं चला गया. मंगलवार सुबह जब मनोज अपने खाट पर नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.

चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल गोपाल ने बताया की परिजन मनोज को ढूंढते हुए खेतों तक पहुंचे, जहां उन्हें आम के पेड़ से काले दुपट्टे का फंदा लगाकर मनोज लटका हुआ मिला. घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर करावाड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. पिता गेबा बुझ ने बेटे मनोज की आत्महत्या को लेकर किसी पर शक होने से मना कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.