धौलपुर. सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावती से व्याख्याताओं का तबादला होने (Lecturers transfer in Dholpur) पर आक्रोशित स्कूली छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी की. उन्होंने शिक्षा विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन (Protest Outside School in Dholpur) किया. हाल ही में राज्य सरकार ने शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है.
शिक्षा विभाग की ओर से तबादला सूची जारी करने के बाद धौलपुर जिले के स्कूलों की व्यवस्था डगमगा गई है. कई स्कूलों में 3 से 4 व्याख्याताओं के तबादले होने पर विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट पैदा हो गया है. सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावती स्कूल में तीन व्याख्याताओं का ट्रांसफर जिला बदर किया गया है.
पढ़ें: शिक्षक का तबादला होने पर छात्रों में रोष, किया कक्षाओं का बहिष्कार
तबादले पर छात्रों में आक्रोश: हिंदी,संस्कृत अंग्रेजी और इतिहास के व्याख्याताओं के तबादले होने पर छात्र छात्राओं समेत ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया और शनिवार को स्कूल के मुख्य गेट का ताला जड़कर शिक्षा विभाग और गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा (Protest Outside School in Dholpur) किया. स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं ने बताया व्याख्याताओं की कमी पहले से ही चली आ रही थी. लेकिन हाल ही में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 3 व्याख्याताओं के ट्रांसफर जिला बदर कर दिए हैं. जिसके कारण विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जाएगा. एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में शिक्षकों का अभाव भविष्य के निर्माण में बाधक बन रहा है.
शिक्षकों की कमी- छात्र-छात्राओं ने बताया स्कूल में पहले से ही शिक्षकों की कमी चली आ रही थी. अब रही सही कसर नई तबादला सूची ने पूरी कर दी. विद्यार्थियों का कहना है कि स्कूल में प्रिंसिपल का पद विगत लंबे समय से रिक्त चला रहा है. उसके बावजूद स्कूल में लगे व्याख्याताओं के तबादले कर दिए. स्कूल में तालाबंदी की खबर सुनकर उप ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश शर्मा मौके पर पहुंचे. जिन्हें विद्यार्थी और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. विद्यार्थी और ग्रामीण लगातार तालाबंदी करने के साथ आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक व्याख्याताओं के पद नहीं भरे जाएंगे तब तक आंदोलन और तालाबंदी जारी रखेंगे.