धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के कासिमपुर गांव में 22 अक्टूबर 2019 को विशेष समुदाय के लोगों पर एक पक्ष ने हमला किया था. इसके बाद हमले को लेकर विशेष समुदाय के लोग न्याय की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बेमियादी धरने पर बैठ गए है. करीब चार दर्जन से अधिक महिला और पुरुष धरने पर बैठकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है.
समाज विशेष के नेता कुमरसेन ने बताया कि 22 अक्टूबर 2019 को गांव कासिमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर सर्व समाज के लोगों ने लामबंद होकर समाज विशेष की बस्ती पर हमला कर दिया था. करीब 500 लोगों की तरफ से किये गए हमले में दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुष घायल हुए थे. आरोपियों ने घरों में घुसकर मारपीट की और तोड़फोड़ की थी. पीड़ितों ने बताया कि दीवारों को छैनी हथौड़ों से तोड़ा गया था. करीब 10 बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सर्व समाज के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था. धरने पर बैठे लोगों ने बताया आरोपी अभी तक खुलेआम घुम रहे है.
पढ़ेंः धौलपुर पहुंचे एडीजी पंकज सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों की ली बैठक
वहीं, पीड़ितों को आये दिन जान से मारने की धमकियां मिल रही है. आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया. लेकिन प्रशासन और पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे आक्रोशित होकर समाज विशेष के लोग जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने हाथों में न्याय की तख्तियां लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए बेमियादी धरने पर बैठे हुए है. पीड़ितों ने बताया जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा. कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर महिला पुरुष और बच्चे सभी शामिल हैं.