ETV Bharat / state

घातक बीमारियों से बचने के लिए डॉ रामकेश परमार की सलाह, बोले- उपचार के साथ लाइफस्टाइल में बदलाव करना जरूरी - Rajasthan Hindi news

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर रामकेश परमार (Advice to Prevent Diabetes and Cancer) ने डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारी और उसके रोकथाम पर चर्चा की. साथ ही कई सुझाव भी दिए.

Senior Doctor Ramkesh Parmar advice
वरिष्ठ चिकित्सक रामकेश परमार की सलाह
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 10:41 PM IST

सुनिए डॉक्टर क्या कहते हैं

धौलपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर रामकेश परमार पिछले दिनों धौलपुर जिले के विजिट पर आए थे. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में डायबिटीज और कैंसर जैसी घातक बीमारी को लेकर विचार साझा किए. दोनों बीमारियों को जानलेवा बताते हुए डॉ परमार ने आमजन को कुछ सुझाव दिए हैं. डॉक्टर ने कैंसर और डायबिटीज से बचने के लिए लाइफस्टाइल को बदलने की भी बात कही है.

डॉक्टर रामकेश परमार ने बताया कि देश में डायबिटीज और कैंसर ने भयावह रूप ले लिया है. इन दोनों इस बीमारी के मरीज देश में लगातार बढ़ रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की आबादी डायबिटीज की जद में आ रही है. उन्होंने कहा डायबिटीज घातक जरूर है, लेकिन उपचार और निदान भी है. डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए जीवन की दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाना होगा.

पढ़ें. World Cancer Day : बीकानेर में यह अस्पताल कैंसर के इलाज का है महत्त्वपूर्ण सेंटर, दूसरे राज्यों से भी आते हैं लोग

उन्होंने कहा कि व्यक्ति को खानपान पर विशेष ध्यान रखने के साथ दवाइयों पर भी ध्यान देना होगा. डायबिटीज के उपचार में अमेरिका, इंग्लैंड के साथ डब्ल्यूएचओ ने बहुत बड़ा परिवर्तन किया है. लगातार हो रहे रिसर्च के बाद नई-नई दवाइयां आ रही हैं. उन्होंने कहा डायबिटीज का हमला सबसे अधिक ह्रदय, किडनी, नसों, आंख एवं लिवर पर होता है.

ब्रेन से लेकर पैरों तक बढ़ रहा कैंसर : उन्होंने बताया कि डायबिटीज के साथ कैंसर के मरीजों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. ब्रेन से लेकर पैरों तक कैंसर की समस्या देखी जा रही है. लेकिन साइंस ने कैंसर बीमारी के इलाज में अच्छी वृद्धि की है. अब कई कैंसर ऐसे हैं, जिनका उपचार किया जा सकता है. डॉक्टर ने सुझाव दिया कि कैंसर को बढ़ावा देने में लाइफ स्टाइल की बहुत बड़ी भूमिका है. इसलिए इसमें सुधार करना प्राथमिकता हो.

उन्होंने कहा कि खानपान के माध्यम से कैंसर की बीमारी में बढ़ावा हो रहा है. ऐसे में सात्विक भोजन के साथ बिना खाद यूरिया के अनाज का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा मार्केट में खाद्य पदार्थों में मिल रहे मिलावटी सामान से भी कैंसर जैसी घातक बीमारी को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने बताया कैंसर और डायबिटीज दोनों बीमारी की रोकथाम के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. बता दें कि डॉक्टर रामकेश परमार ने एमबीबीएस, एमडी, इंटरनल मेडिसिन में डीएनबी, और यूके से पीजीडीसी किया है. साथ ही वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं.

सुनिए डॉक्टर क्या कहते हैं

धौलपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर रामकेश परमार पिछले दिनों धौलपुर जिले के विजिट पर आए थे. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में डायबिटीज और कैंसर जैसी घातक बीमारी को लेकर विचार साझा किए. दोनों बीमारियों को जानलेवा बताते हुए डॉ परमार ने आमजन को कुछ सुझाव दिए हैं. डॉक्टर ने कैंसर और डायबिटीज से बचने के लिए लाइफस्टाइल को बदलने की भी बात कही है.

डॉक्टर रामकेश परमार ने बताया कि देश में डायबिटीज और कैंसर ने भयावह रूप ले लिया है. इन दोनों इस बीमारी के मरीज देश में लगातार बढ़ रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की आबादी डायबिटीज की जद में आ रही है. उन्होंने कहा डायबिटीज घातक जरूर है, लेकिन उपचार और निदान भी है. डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए जीवन की दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाना होगा.

पढ़ें. World Cancer Day : बीकानेर में यह अस्पताल कैंसर के इलाज का है महत्त्वपूर्ण सेंटर, दूसरे राज्यों से भी आते हैं लोग

उन्होंने कहा कि व्यक्ति को खानपान पर विशेष ध्यान रखने के साथ दवाइयों पर भी ध्यान देना होगा. डायबिटीज के उपचार में अमेरिका, इंग्लैंड के साथ डब्ल्यूएचओ ने बहुत बड़ा परिवर्तन किया है. लगातार हो रहे रिसर्च के बाद नई-नई दवाइयां आ रही हैं. उन्होंने कहा डायबिटीज का हमला सबसे अधिक ह्रदय, किडनी, नसों, आंख एवं लिवर पर होता है.

ब्रेन से लेकर पैरों तक बढ़ रहा कैंसर : उन्होंने बताया कि डायबिटीज के साथ कैंसर के मरीजों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. ब्रेन से लेकर पैरों तक कैंसर की समस्या देखी जा रही है. लेकिन साइंस ने कैंसर बीमारी के इलाज में अच्छी वृद्धि की है. अब कई कैंसर ऐसे हैं, जिनका उपचार किया जा सकता है. डॉक्टर ने सुझाव दिया कि कैंसर को बढ़ावा देने में लाइफ स्टाइल की बहुत बड़ी भूमिका है. इसलिए इसमें सुधार करना प्राथमिकता हो.

उन्होंने कहा कि खानपान के माध्यम से कैंसर की बीमारी में बढ़ावा हो रहा है. ऐसे में सात्विक भोजन के साथ बिना खाद यूरिया के अनाज का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा मार्केट में खाद्य पदार्थों में मिल रहे मिलावटी सामान से भी कैंसर जैसी घातक बीमारी को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने बताया कैंसर और डायबिटीज दोनों बीमारी की रोकथाम के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. बता दें कि डॉक्टर रामकेश परमार ने एमबीबीएस, एमडी, इंटरनल मेडिसिन में डीएनबी, और यूके से पीजीडीसी किया है. साथ ही वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं.

Last Updated : Mar 8, 2023, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.