धौलपुर. जिले में शनिवार को खराब मौसम की वजह से हुई बारिश और ओलावृष्टि ने रवि फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिसके चलते क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा फसल का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि किसानों की फसल खराबे की आवाज विधानसभा में उठाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. बता दें कि फसल खराबे की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने करीब दो दर्जन गांवों का दौरा किया. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि इलाके में दौरा कर हालातों का जायजा लिया गया है. कहीं 30 फीसदी तो कई जगह 50 और कई जगह तो 80 फीसदी रवि फसल में नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित हुए करीब 2 दर्जन गांवों का दौरा किया गया है, जहां किसानों की फसल बर्बाद हुई है. आलू, सरसों और गेहूं तीनों फसलों में खासकर नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि को देखते हुए फसल खराबे के सर्वे को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए भी फसल खराबे को लेकर पत्र लिखा गया है.
यह भी पढ़ें : उदयपुर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, 2 की मौत और 7 गंभीर रूप से घायल
विधायक मलिंगा ने कहा कि ओलावृष्टि और अतिवृष्टि को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से गंभीर है. फसल खराबे की आवाज विधानसभा में भी उठाई जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर किसानों के लिए अधिक से अधिक मुआवजे की व्यवस्था कराई जाएगी.