धौलपुर. जिले के 4 दर्जन से अधिक राशन डीलरों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से राशन विक्रेताओं ने गेहूं कमीशन में वृद्धि के साथ खाद्दन पर 2 प्रतिशत छीजत देने की मांग की है.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन देने पहुंचे 4 दर्जन से अधिक राशन डीलरों ने शिकायत पत्र में बताया राशन विक्रेता के गेहूं पर प्रति कुंटल तीन सौ रुपए कमीशन सरकार निर्धारित करे. राशन विक्रेताओं को कमीशन मिलने पर भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
उन्होंने कहा राशन में सबसे अधिक छीजत होती है. जिसे लेकर सरकार को 2 प्रतिशत छीजत की छूट देनी चाहिए. खाद्य विभाग की ओर से दी गई पोस मशीन की मेंटेनेंस के पेटे 5.21 रुपए काटे जाने पर रोक लगनी चाहिए. राशन विक्रेताओं ने कहा सरकार और प्रशासन की नई पॉलिसी के कारण उनको राशन वितरण करने में भारी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कोविड-19 के कारण मृत्यु होने पर राशन डीलर के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति सरकार सुनिश्चित करें.
पढ़ें- राजस्थान में 24 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट! BAC की बैठक में हुआ फैसला
उन्होंने कहा राशन विक्रेताओं की मांगों पर प्रशासन गंभीर होकर सरकार को अवगत कराए. बजट सत्र में राशन पर कमीशन में वृद्धि की जाए. जिससे राशन विक्रेताओं के परिवारों का लालन-पालन सही तरीके से हो सके. जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राशन डीलरों ने मुख्य मांगों को रखा है. राशन डीलरों ने वही चेतावनी में कहा कि सरकार ने गंभीर होकर निम्न मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो राशन विक्रेता आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.