ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: संभाग प्रभारी ने बिना नाम लिए राजे पर साधा निशाना, बोले-पहले नेता विशेष निकालते थे परिवर्तन यात्राएं - Hemraj Meena targets Vaundhara Raje

धौलपुर में फीडबैक लेने पहुंचे संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने पूर्व मुख्यमंंत्री वसुंधरा राजे का नाम लिए बिना कहा कि पहले नेता विशेष परिवर्तन यात्राएं निकालते थे. इस बार शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में परिवर्तन यात्राएं निकाली गई.

BJP leader targets Vasundhara Raje
बिना नाम लिए राजे पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 7:38 PM IST

धौलपुर. विधानसभा चुनाव का फीडबैक लेने पहुंचे संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए 5 साल के शासनकाल को विफल बताया है. इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को धरातल पर लागू होने का भी दावा किया.

बिना नाम लिए वसुंधरा पर साधा निशाना: प्रेस वार्ता में हेमराज मीणा ने बिना नाम लिए भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पूर्व में भाजपा की परिवर्तन यात्राएं नेता विशेष की निकाली जाती थी. लेकिन इस बार परिवर्तन यात्राएं शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में निकाली गई. परिवर्तन यात्रा के दौरान 25 से 30 प्रत्येक जिले में सभाएं की हैं. जनता ने भाजपा को स्वीकार किया है.

पढ़ें: Vasundhara Raje Role in BJP : वसुंधरा युग को लेकर सियासी सरगर्मियां, पूर्व सीएम के सामने राजनीतिक संकट !

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने कई घोषणाएं की. आचार संहिता लगते समय भी कांग्रेस सरकार ने आनन-फानन में 15 घोषणाएं की. इसके खिलाफ भाजपा के नेता प्रदेश निर्वाचन आयोग से मिले हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अगर राजस्थान प्रदेश में काम करना था, तो पहले क्यों नहीं किया. अंतिम साल में घोषणाएं क्यों की गई? साल के अंत में की गई घोषणाएं धरातल पर लागू नहीं हो सकती हैं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly election 2023: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रामलीला जैसी: डोटासरा

उन्होंने कहा कि चुनाव का फीडबैक लेने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग से पांच-पांच सम्मेलन भी किए हैं. राजस्थान प्रदेश में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए 1000 सम्मेलन किए गए हैं. उन्होंने कहा चुनाव में मेनिफेस्टो जारी करने के लिए राजस्थान प्रदेश में अपना रथ छोड़ा जाएगा. जिसके माध्यम से लोगों को बताया जाएगा. रथ में एक सुझाव पेटिका रहेगी. शहर, कस्बा, पंचायत, गांव, ढाणी में रथ पहुंचकर आम जानता के सुझाव लेगा.

धौलपुर. विधानसभा चुनाव का फीडबैक लेने पहुंचे संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए 5 साल के शासनकाल को विफल बताया है. इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को धरातल पर लागू होने का भी दावा किया.

बिना नाम लिए वसुंधरा पर साधा निशाना: प्रेस वार्ता में हेमराज मीणा ने बिना नाम लिए भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पूर्व में भाजपा की परिवर्तन यात्राएं नेता विशेष की निकाली जाती थी. लेकिन इस बार परिवर्तन यात्राएं शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में निकाली गई. परिवर्तन यात्रा के दौरान 25 से 30 प्रत्येक जिले में सभाएं की हैं. जनता ने भाजपा को स्वीकार किया है.

पढ़ें: Vasundhara Raje Role in BJP : वसुंधरा युग को लेकर सियासी सरगर्मियां, पूर्व सीएम के सामने राजनीतिक संकट !

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने कई घोषणाएं की. आचार संहिता लगते समय भी कांग्रेस सरकार ने आनन-फानन में 15 घोषणाएं की. इसके खिलाफ भाजपा के नेता प्रदेश निर्वाचन आयोग से मिले हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अगर राजस्थान प्रदेश में काम करना था, तो पहले क्यों नहीं किया. अंतिम साल में घोषणाएं क्यों की गई? साल के अंत में की गई घोषणाएं धरातल पर लागू नहीं हो सकती हैं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly election 2023: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रामलीला जैसी: डोटासरा

उन्होंने कहा कि चुनाव का फीडबैक लेने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग से पांच-पांच सम्मेलन भी किए हैं. राजस्थान प्रदेश में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए 1000 सम्मेलन किए गए हैं. उन्होंने कहा चुनाव में मेनिफेस्टो जारी करने के लिए राजस्थान प्रदेश में अपना रथ छोड़ा जाएगा. जिसके माध्यम से लोगों को बताया जाएगा. रथ में एक सुझाव पेटिका रहेगी. शहर, कस्बा, पंचायत, गांव, ढाणी में रथ पहुंचकर आम जानता के सुझाव लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.