धौलपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. गिर्राज सिंह मलिंगा ने बीजेपी पर देशभर में नफरत फैलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं राहुल गांधी को देश जोड़ने वाला नेता बताया है. जबकि खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी इस यात्रा को याद करेगी.
गिर्राज सिंह मलिंगा ने साधा निशानाः विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक (Congress Targets Modi Government) भारत जोड़ो यात्रा जन सैलाब के साथ निकाली जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा में सभी धर्म सभी समाज सभी वर्ग के युवा बुजुर्ग का साथ मिल रहा है. राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर भारत जोड़ो यात्रा में लोग शामिल हो रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान प्रदेश में जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर (Girraj Singh Malinga Alleged BJP) हमला बोलते हुए कहा कि देशभर में नफरत फैलाई है. आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से जगह-जगह लड़ाई दंगे कराकर माहौल खराब किया जा रहा है. जातियों और धर्मों के नाम पर समाज के लोगों को बीजेपी की ओर से लड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक भारत देश की एकता और अखंडता को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है.
पढ़ें : राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा निकलने के बाद सीएम को लेकर होगा बदलाव: खिलाड़ी लाल बैरवा
कांग्रेस का बनाया बुनियादी ढांचा बीजेपी ने खत्म कियाः बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी भाजपा पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा का उठाया गया कदम साहसिक है. आगे आने वाली पीढ़ी इस भारत जोड़ो यात्रा को याद करेगी. उन्होंने कहा कभी महात्मा गांधी ने दांडी मार्च यात्रा निकाली थी. जिसका आज भी जिक्र किया जाता है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से नफरत का माहौल देश से खत्म होगा. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से सत्ता में काबिज हुई नफरत फैलाने का काम किया है. उन्होंने कहा बीजेपी ने भाई से भाई को बांटा है. साथ ही देश की संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कांग्रेस पार्टी ने 70 साल के इतिहास में देश को बनाने में जो बुनियादी ढांचा तैयार किया था, उसको बीजेपी ने अल्प समय में खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश को जोड़ने का काम कर रही है.