धौलपुर. कोटा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हुए हमले के बाद सियासत गरमाने लगी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट के समर्थक दिखाई नहीं दे रहे हैं. सोमवार को जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयवीर पोसवाल के नेतृत्व में भाजपा नेता एवं संगठन पदाधिकारियों ने (Protest against congress at Dholpur collectorate) कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि कोटा में सतीश पूनिया पर हुआ हमला कायराना है. कांग्रेस सरकार रीट परीक्षा कराने में पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार अपराध एवं भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कोटा शहर में प्रदेश अध्यक्ष पर किया गया हमला कांग्रेस पार्टी की सोची समझी रणनीति है. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला कर आकर उसी मानसिकता को दर्शाया है. प्रदेश अध्यक्ष पर हुए हमले से समूचे राजस्थान प्रदेश में भाजपा पार्टी के नेता एवं संगठन पदाधिकारियों में भारी विरोध है.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक विरोध में नहीं रहे शामिल : धौलपुर जिला भाजपा में फिर एक बार फूट देखने को मिली है. सोमवार को भाजपा नेता संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर कोटा में हुए हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुट का कोई भी समर्थक दिखाई नहीं दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सिर्फ सतीश पुनिया गुट के ही लोग दिखाई दिए.
अलवर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन : कोटा में सतीश पूनिया की गाड़ी पर हुए हमले के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलवर में कलेक्ट्रेट पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना दिया. उन्होंने सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात था. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड को हटाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने उनको रोक दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. अलवर एसडीएम प्यारे लाल सोठवाल कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया.
जालोर में हुआ विरोध : भाद्राजून कस्बे के जालोर-जोधपुर मुख्य मार्ग पर भाजपा मंडल भाद्राजून के कार्यकताओं ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कोटा में कार का घेराव, पथराव, नारेबाजी और जबरदस्ती रोकने का विरोध किया. भाजपा कार्यकताओं ने इस हरकत पर विरोध करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. भाद्राजून भाजपा मंडल अध्यक्ष शैतानसिंह राजपुरोहित और भाजयुमो अध्यक्ष समदरसिंह ने कहा कि लोकतंत्र मे विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष पर दबाव बना कर जोर जबर्दस्ती करना, कार पर पथराव करना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम कांग्रेस की दमनकारी नीतिओं का विरोध करते हैं.