धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया . जब 35 वर्षीय पुलिसकर्मी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. उसके साथी पुलिसकर्मियों ने करंट की चपेट में आए पुलिसकर्मी को कड़ी मशक्कत के बाद मुक्त कराया. जिसके बाद पुलिसकर्मी को नाजुका अवस्था में जिला अस्पताल पर भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर के लिए पीड़ित को रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम बसई डांग थाने में तैनात पुलिसकर्मी देवेंद्र सिंह थाना परिसर में टहल रहा था. थाना परिसर से ऊपर से निकल रही हाईटेंशन का तार काफी नीचे झुक हुआ था. टहलते वक्त पुलिसकर्मी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इस घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः 'था तुझे गुरूर अपने लंबे होने का ऐ सड़क, गरीब के हौसले ने तुझे पैदल ही नाप दिया'
वहीं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने डंडे और पत्थर मारकर हाईटेंशन लाइन से पुलिसकर्मी को मुक्त कराया, लेकिन करंट की चपेट में आने से पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया. वहीं हादसे की खबर सुनकर जिला पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे. पुलिसकर्मी की सेहत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.