ETV Bharat / state

पुलिस ने गश्त के दौरान पिस्टल और कारतूस के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

धौलपुर के बाड़ी में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है.

Police arrested a rogue carrying a pistol, पिस्टक और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
शातिर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:46 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस इन-दिनों पंचायती चुनावों को लेकर अवैध हथियार और अवैध शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चला है. इस कड़ी में बुधवार को बाड़ी सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

शातिर बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़ा गया बदमाश वारदात के इरादे से इलाके में घूम रहा था. जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया.

पढ़ेंः RTO कार्यालय में कब शुरू होगी फिटनेस?...तत्कालीन आयुक्त के आदेशों की भी नहीं हो रही पालना

बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, गश्त के दौरान कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा और मोहन प्रकाश को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक बदमाश बाइक से बसेड़ी की तरफ से आ रहा है. जिस पर दोनों कांस्टेबलों ने बसेड़ी रोड स्थित रेवई पुलिया के पास नाकाबंदी की.

इसी दौरान पुलिस टीम को बसेड़ी की तरफ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी. जिसे दोनों कांस्टेबलों ने रोका और उसकी तलाशी ली. उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल 315 बोर, जिंदा कारतूस मिला. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम 22 वर्षीय उमेश कुमार बताया. जब पुलिस टीम ने आरोपी युवक से बाइक के कागज मांगे तो बदमाश युवक ने कोई भी कागज नहीं दिखाए.

जिसके बाद पुलिस ने बाइक के बारे में मालूम किया, तो वह चोरी की निकली. पकड़ा गया बदमाश उमेश कुमार इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा था. जिसे दोनों कांस्टेबलों ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया है. थाना एसएचओ राजावत ने बताया कि जिले के सभी थानों से बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

पढ़ेंः हर महीने फिटनेस सेंटर की जांच करें अफसर, परिवहन आयुक्त ने अनियमितता पर मांगा जवाब

बदमाश शातिर किस्म का है, जो हथियार का भय दिखा कर लूटपाट और बाइक छीनने की वारदातों को अंजाम देता है. बदमाश के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट 379 और 411 में अभियोग पंजीबद्ध किया है. फिलहाल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. जिला पुलिस इन-दिनों पंचायती चुनावों को लेकर अवैध हथियार और अवैध शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चला है. इस कड़ी में बुधवार को बाड़ी सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

शातिर बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़ा गया बदमाश वारदात के इरादे से इलाके में घूम रहा था. जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया.

पढ़ेंः RTO कार्यालय में कब शुरू होगी फिटनेस?...तत्कालीन आयुक्त के आदेशों की भी नहीं हो रही पालना

बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, गश्त के दौरान कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा और मोहन प्रकाश को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक बदमाश बाइक से बसेड़ी की तरफ से आ रहा है. जिस पर दोनों कांस्टेबलों ने बसेड़ी रोड स्थित रेवई पुलिया के पास नाकाबंदी की.

इसी दौरान पुलिस टीम को बसेड़ी की तरफ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी. जिसे दोनों कांस्टेबलों ने रोका और उसकी तलाशी ली. उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल 315 बोर, जिंदा कारतूस मिला. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम 22 वर्षीय उमेश कुमार बताया. जब पुलिस टीम ने आरोपी युवक से बाइक के कागज मांगे तो बदमाश युवक ने कोई भी कागज नहीं दिखाए.

जिसके बाद पुलिस ने बाइक के बारे में मालूम किया, तो वह चोरी की निकली. पकड़ा गया बदमाश उमेश कुमार इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा था. जिसे दोनों कांस्टेबलों ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया है. थाना एसएचओ राजावत ने बताया कि जिले के सभी थानों से बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

पढ़ेंः हर महीने फिटनेस सेंटर की जांच करें अफसर, परिवहन आयुक्त ने अनियमितता पर मांगा जवाब

बदमाश शातिर किस्म का है, जो हथियार का भय दिखा कर लूटपाट और बाइक छीनने की वारदातों को अंजाम देता है. बदमाश के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट 379 और 411 में अभियोग पंजीबद्ध किया है. फिलहाल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.