राजाखेड़ा (धौलपुर). जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने शनिवार को लंबे समय से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. गिरफ्तार आरोपी डकैत जगजीवन परिहार गैंग का पूर्व में सक्रिय सदस्य रह चुका है. जिस पर राजाखेड़ा थाने में विभिन्न संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज है. वहीं अपराधी का नाम रामभगत उर्फ तम्बू उर्फ बम्बू पुत्र ग्यासीराम निवासी होलापुरा जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) बताया जा रहा है.
बता दें कि धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही अपराधों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई. जिसमें जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने करीब 12 साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के ईनामी को राजाखेड़ा के चंबल तटवर्ती गांव गढ़ी जाफर के बीहड़ो से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें- धौलपुर: जेल के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
राजाखेड़ा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामभगत उर्फ तम्बू उर्फ बम्बू पर जिले की तरफ से पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. जिस पर राजाखेड़ा थाने में विभिन्न संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में डकैत जगजीवन परिहार गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है, जो करीब 12 साल से फरार चल रहा था. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को कई मामलों के खुलासे की संभावना है.