राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा उपखंड की मनियां थाना पुलिस ने अवैध एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.
मनियां थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर अवैध एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध गांजे के साथ पकड़ा है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध गांजे की तस्करी कर उसे कहीं ले जा रहा है.
पढ़ें- धौलपुर: तरबूज लेने गई बालिका की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत
जिस पर थानाधिकारी मनियां सुमन कुमार ने टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के सूआ के बाग के पास से आरोपी जादौ सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी सूआ का बाग थाना मनियां को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 350 ग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.