धौलपुर. शहर की जर्जर और क्षतिग्रस्त सड़कें शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं. शहर के मुख्य मार्ग, मोहल्लों में जलभराव और गहरे गड्ढे होने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन नगर परिषद, प्रशासन और नेता बेखबर बने हुए हैं. जगह-जगह जलभराव और नाले चोक होने से गंदगी का आलम पसर रहा है. जिससे शहरवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
पढ़ें: सीवरेज कर्मचारियों की 'जान' पर भारी सरकार के 400 रुपये, प्रशासन को शिकायत का इंतजार...
भाजपा नेता और पार्षद अकील अहमद ने बताया कि पिछले लंबे समय से शहर के हालात बदतर हैं. शहर का राजकीय अस्पताल मार्ग, रेलवे स्टेशन सड़क मार्ग, नगर परिषद सड़क मार्ग, काली माई रोड, जिला कारागार सड़क मार्ग लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. सड़कों में गहरे गड्ढे राहगीर और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालक हादसों का भी शिकार हो जाते हैं. नालियों भी सफाई नहीं हो रही. शहर के प्रमुख बाजारों में चौतरफा गंदगी का आलम पसरा हुआ है.
शहर के प्रमुख जगह चौराहे पर पुलिया एक साल से क्षतिग्रस्त है. सीवरेज लाइन का मैनहोल खुला होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन और नगर परिषद के जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा हाल ही में नगर परिषद बोर्ड का गठन हुआ है. शिकायत को लेकर नगर परिषद आयुक्त और नगर परिषद सभापति को अवगत करा दिया है. जिम्मेदारों को गंभीर होकर ज्वलंत समस्या पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर नगर परिषद प्रशासन ने शहर की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया, तो भाजपा आंदोलन करेगी.