धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव नगला दूल्हे खां में दो पक्षों में झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई. इसी दौरान सड़क पर निकल रहे बाइक सवार अधेड़ के पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वारदात को अंजाम देकर दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से अधेड़ को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां नाजुक हालत में उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं पीड़ित 52 वर्षीय अधेड़ मोहर सिंह पुत्र भजनलाल निवासी इलाका सैपऊ ने बताया कि वह अपने परिचित को बाइक से छोड़ने कंचनपुर थाना इलाके के गांव नगला दूल्हे खां गया था. युवक को छोड़कर अधेड़ बाइक से घर वापस लौट रहा था, तभी नगला दूल्हे खांं गांव के पास दो पक्षों में सड़क मार्ग पर झगड़ा हो रहा था. अधेड़ ने बताया जैसे ही उसकी बाइक झगड़ रहे लोगों के पास से गुजरी तो एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिससे गोली लगने से वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गया.
पढें- झुंझुनू: मानोता शराब ठेके पर फायरिंग कर लगाई आग, 15 लाख का नुकसान
उधर, अधेड़ को गोली लगते ही दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मौके पर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करावाया. अधेड़ के पेट में गोली लगने से हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.
अधेड़ का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. पीड़ित ने अभी तक पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की है. पुलिस ने बताया जैसी तहरीर पेश की जाएगी, उसी के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.