ETV Bharat / state

पुलवामा का 'दर्द' : धौलपुर के शहीद भागीरथ के परिजनों के जख्म आज भी हरे....

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अबतक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था. जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना को अब एक साल होने जा रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत शहीदों के परिजनों तक पहुंचा और उनका हालचाल जाना. देखिए धौलपुर से स्पेशल स्टोरी...

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 6:56 PM IST

one year of Pulwama attack, पुलवामा हमले का एक साल, शहीद भागीरथ, martyr bhagirath
पुलवामा हमले का एक साल

धौलपुर. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में धौलपुर जिले के शहीद हुए लाल भागीरथ के परिजनों की आंखें आज भी नम बनी हुईं हैं. शहीद भागीरथ की पत्नी से लेकर पिता, भाई और बच्चे सभी एक साल बाद भी पुलवामा आतंकी हमले को याद कर सहम जाते हैं, हालांकि बेटे ने देश के लिए शहादत दी है. जिसका परिवार को आज भी फक्र है.

पुलवामा हमले का एक साल, धौलपुर से स्पेशल रिपोर्ट...

राजस्थान के 5 जवानों ने दी थी शहादत
पुलवामा आतंकी हमले को 14 फरवरी को एक साल पूरा होने जा रहे है. जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. इस अटैक में राजस्थान के 5 जवानों ने शहादत दी थी. जिसमें धौलपुर जिले का सपूत भागीरथ भी था. ईटीवी भारत की टीम ने शहीद भागीरथ के परिवार से रूबरू होकर भागीरथ की यादों को जाना.

पढ़ें- शहीद राजीव सिंह शेखावत को अंतिम विदाई, पैतृक गांव लुहाकना खुर्द तक 20 किमी लंबी रैली

one year of Pulwama attack, पुलवामा हमले का एक साल, शहीद भागीरथ, martyr bhagirath
शहीद भागीरथ की पत्नी

शहीद की पत्नी का जख्म आज भी हरा
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव जैतपुर निवासी सैनिक भागीरथ शहीद हुए थे. एक साल का समय गुरजने के बाद भी शहीद भागीरथ की पत्नी खुद को संभाल नहीं सकी हैं. जब शहीद की पत्नी रंजना को भागीरथ की याद आती है तो आंखें आंसुओं से नम हो जाती है.छोटे बच्चे पापा को याद कर रो पड़ते हैं.

one year of Pulwama attack, पुलवामा हमले का एक साल, शहीद भागीरथ, martyr bhagirath
शहीद भागीरथ की फाइल फोटो

घोषणाएं रह गईं सिर्फ घोषणा
शहीद भागीरथ की पत्नी रंजना ने बताया, कि तत्कालीन समय पर सरकार ने भागीरथ के नाम से स्कूल खोलने की घोषणा की थी, लेकिन सिर्फ घोषणा तक सीमित रह गई. उसके अलावा शहीद भागीरथ के नाम का स्मारक बनाया है. जिसके लिए प्रशासनिक तौर पर अनुदान नहीं दिया गया है. खुद के खर्चे पर मूर्ति भी खरीदी गई. जिसे 14 फरवरी 2020 को स्मारक स्थल पर स्थापित किया जाएगा.

one year of Pulwama attack, पुलवामा हमले का एक साल, शहीद भागीरथ, martyr bhagirath
शहीद भागीरथ की फाइल फोटो

शहीद भागीरथ के छोटे-छोटे 3 बच्चे
शहीद भागीरथ के तीन बच्चे हैं. जिनमें पुत्र विनय 3 साल, शिवांगी ढाई साल और भागीरथ की शहादत के बाद जन्मी कामिनी 3 महीने की है. बच्चों की परिवरिश की जिम्मेदारी रंजना पर है. गांव से 20 किलोमीटर दूर राजाखेड़ा कस्बे में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा जाता है, शहीद की पत्नी ने बताया, कि बच्चों को पढ़ा-लिखा कर मुकाम तक पहुंचना उनका संकल्प है. इसके लिए शहीद का परिवार सरकार की ओर आस लगाए बैठा है.

पढ़ें- जयपुर के सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद, गहलोत और वसुंधरा ने दी श्रद्धांजलि

बेटे की शहादत पर फक्र
वहीं भाई बलबीर सिंह ने बताया, कि भागीरथ के शहीद होने के बाद परिवार टूट चुका है, बच्चे उनको बहुत याद करते हैं. याद आने पर भाभी भी रुआंसी हो जाती हैं.

one year of Pulwama attack, पुलवामा हमले का एक साल, शहीद भागीरथ, martyr bhagirath
शहीद भागीरथ की फाइल फोटो

वहीं शहीद भागीरथ के भाई बलबीर सिंह ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. उनका कहना है, कि स्मारक और मूर्ति के लिए अनुदान नहीं दिया गया है. भागीरथ के नाम से स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी, वो भी धरी की धरी रह गई. भाई को बिछड़ने का पूरे परिवार को मलाल है. लेकिन भागीरथ ने देश के लिए शहादत दी है, जिसे लेकर पूरे परिवार को फक्र है.

धौलपुर. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में धौलपुर जिले के शहीद हुए लाल भागीरथ के परिजनों की आंखें आज भी नम बनी हुईं हैं. शहीद भागीरथ की पत्नी से लेकर पिता, भाई और बच्चे सभी एक साल बाद भी पुलवामा आतंकी हमले को याद कर सहम जाते हैं, हालांकि बेटे ने देश के लिए शहादत दी है. जिसका परिवार को आज भी फक्र है.

पुलवामा हमले का एक साल, धौलपुर से स्पेशल रिपोर्ट...

राजस्थान के 5 जवानों ने दी थी शहादत
पुलवामा आतंकी हमले को 14 फरवरी को एक साल पूरा होने जा रहे है. जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. इस अटैक में राजस्थान के 5 जवानों ने शहादत दी थी. जिसमें धौलपुर जिले का सपूत भागीरथ भी था. ईटीवी भारत की टीम ने शहीद भागीरथ के परिवार से रूबरू होकर भागीरथ की यादों को जाना.

पढ़ें- शहीद राजीव सिंह शेखावत को अंतिम विदाई, पैतृक गांव लुहाकना खुर्द तक 20 किमी लंबी रैली

one year of Pulwama attack, पुलवामा हमले का एक साल, शहीद भागीरथ, martyr bhagirath
शहीद भागीरथ की पत्नी

शहीद की पत्नी का जख्म आज भी हरा
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव जैतपुर निवासी सैनिक भागीरथ शहीद हुए थे. एक साल का समय गुरजने के बाद भी शहीद भागीरथ की पत्नी खुद को संभाल नहीं सकी हैं. जब शहीद की पत्नी रंजना को भागीरथ की याद आती है तो आंखें आंसुओं से नम हो जाती है.छोटे बच्चे पापा को याद कर रो पड़ते हैं.

one year of Pulwama attack, पुलवामा हमले का एक साल, शहीद भागीरथ, martyr bhagirath
शहीद भागीरथ की फाइल फोटो

घोषणाएं रह गईं सिर्फ घोषणा
शहीद भागीरथ की पत्नी रंजना ने बताया, कि तत्कालीन समय पर सरकार ने भागीरथ के नाम से स्कूल खोलने की घोषणा की थी, लेकिन सिर्फ घोषणा तक सीमित रह गई. उसके अलावा शहीद भागीरथ के नाम का स्मारक बनाया है. जिसके लिए प्रशासनिक तौर पर अनुदान नहीं दिया गया है. खुद के खर्चे पर मूर्ति भी खरीदी गई. जिसे 14 फरवरी 2020 को स्मारक स्थल पर स्थापित किया जाएगा.

one year of Pulwama attack, पुलवामा हमले का एक साल, शहीद भागीरथ, martyr bhagirath
शहीद भागीरथ की फाइल फोटो

शहीद भागीरथ के छोटे-छोटे 3 बच्चे
शहीद भागीरथ के तीन बच्चे हैं. जिनमें पुत्र विनय 3 साल, शिवांगी ढाई साल और भागीरथ की शहादत के बाद जन्मी कामिनी 3 महीने की है. बच्चों की परिवरिश की जिम्मेदारी रंजना पर है. गांव से 20 किलोमीटर दूर राजाखेड़ा कस्बे में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा जाता है, शहीद की पत्नी ने बताया, कि बच्चों को पढ़ा-लिखा कर मुकाम तक पहुंचना उनका संकल्प है. इसके लिए शहीद का परिवार सरकार की ओर आस लगाए बैठा है.

पढ़ें- जयपुर के सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद, गहलोत और वसुंधरा ने दी श्रद्धांजलि

बेटे की शहादत पर फक्र
वहीं भाई बलबीर सिंह ने बताया, कि भागीरथ के शहीद होने के बाद परिवार टूट चुका है, बच्चे उनको बहुत याद करते हैं. याद आने पर भाभी भी रुआंसी हो जाती हैं.

one year of Pulwama attack, पुलवामा हमले का एक साल, शहीद भागीरथ, martyr bhagirath
शहीद भागीरथ की फाइल फोटो

वहीं शहीद भागीरथ के भाई बलबीर सिंह ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. उनका कहना है, कि स्मारक और मूर्ति के लिए अनुदान नहीं दिया गया है. भागीरथ के नाम से स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी, वो भी धरी की धरी रह गई. भाई को बिछड़ने का पूरे परिवार को मलाल है. लेकिन भागीरथ ने देश के लिए शहादत दी है, जिसे लेकर पूरे परिवार को फक्र है.

Intro:14 फरवरी 2019 को जम्बू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में धौलपुर जिले के शहीद हुए लाल भगीरथ के परिजनों की आँखे आज भी नम बनी हुई है। शहीद भगीरथ की पत्नी से लेकर पिता भाई और बच्चे सभी एक बर्ष बाद भी पुलवामा आतंकी हमले को याद कर सहम जाते है। हालाँकि बेटे ने देश के लिए शहादत दी है। जिससे परिवार को आज भी फक्र है। पुलवामा आतंकी हमले को 14 फरवरी को एक बर्ष पूरा हो रहा है। जिसमे 40 से अधिक देश के जवान शहीद हुए थे। जिसमे राजस्थान के पांच जवानों ने शहादत दी थी। जिसमे धौलपुर जिले का सपूत भागीरथ भी था। ईटीवी भारत की टीम ने शहीद भागीरथ के परिवार से रूबरू होकर भागीरथ की यादों का जाना है। 





Body:14 फरवरी 2019 को जम्बू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव जैतपुर निवासी सैनिक भागीरथ शहीद हुआ था। एक बर्ष का समय गुरजने के बाद भी शहीद भगीरथ की पत्नी को पति का बियोग सहन नहीं होता है। छोटे बच्चे पापा को याद कर रो जाया करते है। जब शहीद की पत्नी रंजना को भगीरथ की याद आती है। तो आँखें आंसुओं से नम हो जाती है। घर में पिता भाई पत्नी और बच्चे सभी है। सभी को भागीरथ का बिछड़ना सहन नहीं हो रहा है। हालाँकि देश की रक्षा के लिए भगीरथ ने जान कुर्बान की है। जिससे परिवार को फक्र होने के साथ सीना भी चोडा हो जाता है। शहीद भागीरथ की पत्नी रंजना ने बताया कि तत्कालीन समय पर सरकार ने भागीरथ के नाम से स्कूल खोलने की घोषणा की थी। लेकिन सिर्फ घोषणा तक सिमित रह गई। उसके अलावा शहीद भगीरथ के नाम का स्मारक बनाया है। जिसके लिए प्रशासनिक तौर पर अनुदान नहीं दिया गया है। खुद के खर्चे पर मूर्ति भी खरीदी गई। जिसे 14 फरवरी 2020 को स्मारक स्थल पर स्थापित किया जायेगा। शहीद भागीरथ के बच्चे जिनमे पुत्र विनय 3 बर्ष,शिवांगी ढाई बर्ष और भगीरथ की शहादत के बाद जन्मी कामिनी 3 माह है। बच्चों की परिवरिश की जिम्मेदारी रंजना पर ठहर गई है। गांव से 20 किलोमीटर दूर राजाखेड़ा कस्बे में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा जाता है। शहीद की पत्नी ने बताया बच्चों को पढ़ लिख कर मुकाम तक पहुंचना उनका संकल्प है। इसके लिए सरकार की तरफ शहीद का परिवार आस लगाए बैठा है। भाई बलबीर सिंह ने बताया कि भगीरथ के शहीद होने के बाद परिवार टूट चुका है। बच्चे बहुत याद करते है। याद आने पर भाभी रंजना भी दहाड़े मारती है। लेकिन देश के लिए भाई ने शहादत दी है। जिससे पुरे परिवार को शहादत पर फक्र है। 





Conclusion:शहीद भागीरथ के भाई बलबीर सिंह ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मार्क और मूर्ति के लिए अनुदान नहीं दिया गया है. भागीरथ के नाम से स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी वह भी सिर्फ धरी की धरी रह गई. भाई को बिछड़ने का पूरे परिवार को मलाल है. लेकिन भागीरथ ने देश के लिए शहादत दी है जिसे लेकर पूरे परिवार को फक्र है.
1,Byte:- रंजना देवी, शहीद भागीरथ की पत्नी
2,Byte:- गुड़िया देवी, भागीरथ के छोटे भाई की पत्नी
3,Byte:- बलबीर सिंह, भागीरथ का छोटा भाई
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
मान्यवर डेस्क के आदेशानुसार शहीद भागीरथ की स्पेशल स्टोरी सेवा में सादर प्रेषित है,
Last Updated : Feb 10, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.