धौलपुर. शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. बीते दिन एक चिकित्सक की गाड़ी से चोरों ने 1 लाख रुपए पार कर लिए. इस घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को मिलने से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक से सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.
जानकारी के मुताबिक धौलपुर निवासी आयुर्वेदिक चिकित्सक दीपक कुमार कचहरी स्थिति एसबीआई बैंक से एक लाख रुपए निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर अपने घर के लिए जा रहे थे. चिकित्सक बाइक स्टार्ट कर रवाना हुए तो एक युवक बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपयों को लेकर भाग गया. इस घटना से एकबारगी कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया.
पढ़ें- जब देखते ही देखते महिलाओं ने करीब 50 हजार की साडियां चुरा लीं, CCTV में कैद भी हो गईं
वहां उपस्थित लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शहर भर में नाकाबंदी कराई, लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. उधर, शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. प्रकरण में पीड़ित चिकित्सक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.