धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने छात्र को ट्यूशन से बाहर बुलाकर और उसके साथ दस युवकों की ओर से मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Police arrested one accused) है. पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी अंशुल पटवा ने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर 17 सितंबर को कोचिंग के छात्र के साथ मारपीट की थी. आरोपी ने मारपीट का वीडियो बनाई और धमकी दी कि अगर 10 हजार रुपए नहीं दिए तो मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. वहीं, मारपीट की घटना कोचिंग के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस ने 18 वर्षीय पीड़ित छात्र रकीव पुत्र रफीक खां निवासी अजीजपुरा गुमट बाड़ी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अंशुल (19) उर्फ लीलाधर पुत्र भगवानदास पटवा निवासी कालियापाडा बाड़ी हाल जंगम कोलोनी बाड़ी को किला बाड़ी से गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
पढ़ें: राजस्थानः सीकर के श्रीमाधोपुर में शिक्षक और छात्र के बीच मारपीट
जानकारी के अनुसार बाड़ी शहर के कोचिंग सेंटर पर 17 सितंबर को छात्र ट्यूशन पढ़ने गया था. लेकिन रास्ते में घात लगाए आरोपी अंशुल पटवा और 10 युवकों छात्र को जबरदस्ती से कोचिंग सेंटर से निकाल कर लात-घूंसा, थाप-थप्पड़ों से मारपीट की और उसका अपहरण कर ले गए. उसके बाद कायस्थपाड़ा पुलिया पर ले जाकर आरोपियों ने बुरी तरह से लात,बेल्ट, घूसों से छात्र से मारपीट की. मारपीट करते समय लड़कों ने उसकी वीडियो बनाई और और छात्र को धमकी दी कि हमें 10 हजार रुपए खर्चे के लिए दे देना नहीं तो हम तेरी मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. मारपीट की घटना कोचिंग के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.