ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया, अब धौलपुर को मिलेंगे प्रतिदिन 500 सिलेंडर: सांसद राजोरिया

author img

By

Published : May 4, 2021, 5:30 PM IST

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार के ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया है. इससे धौलपुर में भी पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी. धौलपुर में प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा.

dholpur news, mp manoj rajoria
केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया

धौलपुर. दौरे पर पहुंचे करौली-धौलपुर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर महामारी के दौर में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था कराने की बात कही है. भारत सरकार द्वारा राजस्थान प्रदेश के लिए ऑक्सीजन का विशेष कोटा बढ़ाया है. कोटे में से धौलपुर जिले के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. धौलपुर जिले में प्रतिदिन 72 सिलेंडर राजस्थान सरकार द्वारा सप्लाई दी जा रही है. उसे बढ़ाकर करीब 500 ऑक्सीजन सिलेंडर किया जाएगा.

केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया

कोरोना महामारी का जायजा लेने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया में सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहा कि भारत सरकार महामारी को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध एवं गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पूरा मंत्रिमंडल देश के हालातों का जायजा ले रहे हैं. मौजूदा स्थिति मुसीबत से भरी हुई है. संक्रमण को रोकने के लिए समाज के लोगों को विशेष जिम्मेदारी निभानी है. राजोरिया ने कहा कि हाल ही में भारत सरकार ने राजस्थान प्रदेश के हालातों को देखते हुए ऑक्सीजन देने का कोटा बढ़ाया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है. सांसद ने बताया कि मौजूदा वक्त में धौलपुर जिले को राजस्थान सरकार द्वारा महज 72 सिलेंडर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. इसे बढ़ाकर 500 ऑक्सीजन सिलेंडर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा सैपऊ एवं राजाखेड़ा में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था हो सकेगी. उसके अलावा कोविड का उपचार कराने में जो प्राइवेट हॉस्पिटल सक्षम है, उनके लिए भी ऑक्सीजन व्यवस्था कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने महामारी को देखते हुए 5 किलो गेहूं बीपीएल परिवारों को देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष महामारी के दौर में भी भारत सरकार ने करीब 80 करोड़ लोगों को गेहूं दिया था. स्थानीय जिला प्रशासन गरीब जनता एवं आमजन को जिम्मेदारी के साथ गेहूं को पहुंचाएं. गेहूं वितरण के दौरान बिल्कुल भी भेदभाव नहीं होना चाहिए.

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा योजना की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिसे सरकार एवं प्रशासन को गंभीर होकर सुधार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कोविड जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए. शहरी क्षेत्रों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीएचसी एवं पीएससी पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धौलपुर शहर में सख्ती एवं पाबंदी के बाद भी जिला प्रशासन की लापरवाही दिखाई दे रही है. संसद राजोरिया ने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि हम खुद के अनुशासन की पालना करें. उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनुशासन में रहें. महामारी जाति धर्म गरीब अमीर कुछ नहीं देखती है. लिहाजा सुरक्षित रहे एवं समाज को सुरक्षित रहने दे. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें.

धौलपुर. दौरे पर पहुंचे करौली-धौलपुर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर महामारी के दौर में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था कराने की बात कही है. भारत सरकार द्वारा राजस्थान प्रदेश के लिए ऑक्सीजन का विशेष कोटा बढ़ाया है. कोटे में से धौलपुर जिले के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. धौलपुर जिले में प्रतिदिन 72 सिलेंडर राजस्थान सरकार द्वारा सप्लाई दी जा रही है. उसे बढ़ाकर करीब 500 ऑक्सीजन सिलेंडर किया जाएगा.

केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया

कोरोना महामारी का जायजा लेने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया में सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहा कि भारत सरकार महामारी को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध एवं गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पूरा मंत्रिमंडल देश के हालातों का जायजा ले रहे हैं. मौजूदा स्थिति मुसीबत से भरी हुई है. संक्रमण को रोकने के लिए समाज के लोगों को विशेष जिम्मेदारी निभानी है. राजोरिया ने कहा कि हाल ही में भारत सरकार ने राजस्थान प्रदेश के हालातों को देखते हुए ऑक्सीजन देने का कोटा बढ़ाया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है. सांसद ने बताया कि मौजूदा वक्त में धौलपुर जिले को राजस्थान सरकार द्वारा महज 72 सिलेंडर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. इसे बढ़ाकर 500 ऑक्सीजन सिलेंडर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा सैपऊ एवं राजाखेड़ा में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था हो सकेगी. उसके अलावा कोविड का उपचार कराने में जो प्राइवेट हॉस्पिटल सक्षम है, उनके लिए भी ऑक्सीजन व्यवस्था कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने महामारी को देखते हुए 5 किलो गेहूं बीपीएल परिवारों को देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष महामारी के दौर में भी भारत सरकार ने करीब 80 करोड़ लोगों को गेहूं दिया था. स्थानीय जिला प्रशासन गरीब जनता एवं आमजन को जिम्मेदारी के साथ गेहूं को पहुंचाएं. गेहूं वितरण के दौरान बिल्कुल भी भेदभाव नहीं होना चाहिए.

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा योजना की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिसे सरकार एवं प्रशासन को गंभीर होकर सुधार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कोविड जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए. शहरी क्षेत्रों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीएचसी एवं पीएससी पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धौलपुर शहर में सख्ती एवं पाबंदी के बाद भी जिला प्रशासन की लापरवाही दिखाई दे रही है. संसद राजोरिया ने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि हम खुद के अनुशासन की पालना करें. उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनुशासन में रहें. महामारी जाति धर्म गरीब अमीर कुछ नहीं देखती है. लिहाजा सुरक्षित रहे एवं समाज को सुरक्षित रहने दे. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.