ETV Bharat / state

शादी की दावत में विषाक्त भोजन खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार - dholpur news

धौलपुर शहर में निहालगंज थाना इलाके के ओडेला रोड स्थित जिरौली पाड़ा में शादी समारोह के दौरान विषाक्त दावत खाने से 20 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों की तबीयत खराब हो गई. एक-एक कर तबियत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. उल्टी, पेट में दर्द और बीपी डगमगाने पर अधिकांश मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसके अलावा कुछ मरीजों का निजी अस्पतालों में भी उपचार जारी है.

शादी की दावत  जिरौला पाड़ा  शादी समारोह में बिगड़ी तबियत  धौलपुर में शादी समारोह  Wedding ceremony in Dhaulpur  wedding feast  Jiroula pada  Health deteriorates in wedding ceremony  dholpur news
विषाक्त भोजन करने से 20 से अधिक बीमार
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:37 PM IST

धौलपुर. शहर के ओडेला रोड स्थित जिरौली पाड़ा में गुरुवार रात जगदीश सिंह के भतीजे का लगन टीका और फलदान का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम के दौरान दावत का भी आयोजन किया गया था. दावत में अतिथि और मेहमानों के लिए मटर-पनीर की सब्जी, दही बड़ा, आलू गोभी की सब्जी और छोले की सब्जी के साथ अन्य पकवान बनाए गए थे. कार्यक्रम के पश्चात सभी लोग विदा हो गए और नजदीकी रिश्तेदार घर पर ही रह गए.

विषाक्त भोजन करने से 20 से अधिक बीमार

वहीं शुक्रवार सुबह होने पर दावत खाने वाले सभी लोगों के पेट में दर्द, उल्टियां, सर्दी लगना और बीपी की शिकायत शुरू हो गई. जब एक-एक कर तबीयत खराब होने लगी तो हड़कंप मच गया. महिला, पुरुष और बच्चे सभी की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 38 साल के जगदीश पुत्र रामदयाल, 16 साल की तुलसी पुत्र जगदीश, 23 साल के दीपक पुत्र माखनलाल, 16 साल की शिवानी पुत्री भगवानदास, 45 साल की माया पत्नी गोरा, 28 साल की माला पत्नी कुलदीप, 25 साल की उर्मिला पत्नी राजू और 35 साल की ममता पत्नी जगदीश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर के युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी, महाराणा प्रताप के चित्र का अपमान का लगाया आरोप

उसके अलावा अन्य मरीजों को शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सभी मरीजों को उल्टी, पेट में दर्द, सर्दी लगना और बीपी डगमगाने की शिकायत हुई है. दावत का सेवन करीब 150 लोगों ने किया है. फिलहाल, सभी मरीजों का सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में उपचार जारी है.

धौलपुर. शहर के ओडेला रोड स्थित जिरौली पाड़ा में गुरुवार रात जगदीश सिंह के भतीजे का लगन टीका और फलदान का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम के दौरान दावत का भी आयोजन किया गया था. दावत में अतिथि और मेहमानों के लिए मटर-पनीर की सब्जी, दही बड़ा, आलू गोभी की सब्जी और छोले की सब्जी के साथ अन्य पकवान बनाए गए थे. कार्यक्रम के पश्चात सभी लोग विदा हो गए और नजदीकी रिश्तेदार घर पर ही रह गए.

विषाक्त भोजन करने से 20 से अधिक बीमार

वहीं शुक्रवार सुबह होने पर दावत खाने वाले सभी लोगों के पेट में दर्द, उल्टियां, सर्दी लगना और बीपी की शिकायत शुरू हो गई. जब एक-एक कर तबीयत खराब होने लगी तो हड़कंप मच गया. महिला, पुरुष और बच्चे सभी की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 38 साल के जगदीश पुत्र रामदयाल, 16 साल की तुलसी पुत्र जगदीश, 23 साल के दीपक पुत्र माखनलाल, 16 साल की शिवानी पुत्री भगवानदास, 45 साल की माया पत्नी गोरा, 28 साल की माला पत्नी कुलदीप, 25 साल की उर्मिला पत्नी राजू और 35 साल की ममता पत्नी जगदीश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर के युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी, महाराणा प्रताप के चित्र का अपमान का लगाया आरोप

उसके अलावा अन्य मरीजों को शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सभी मरीजों को उल्टी, पेट में दर्द, सर्दी लगना और बीपी डगमगाने की शिकायत हुई है. दावत का सेवन करीब 150 लोगों ने किया है. फिलहाल, सभी मरीजों का सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.