ETV Bharat / state

धौलपुर में मामूली विवाद बना युवक के लिए जानलेवा, बदमाशों ने मारी गोली - Rajasthan Hindi News

धौलपुर में एक युवक का बदमाशों ने मामूली विवाद पर गोली मार दी. जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Miscreants shot a young man in Dholpur
Miscreants shot a young man in Dholpur
author img

By

Published : May 21, 2023, 12:17 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव सुनीपुर में एक युवक का बदमाशों से मामूली विवाद हो गया. जिसको लेकर शनिवार को आधा दर्जन बदमाशों ने युवक के गोली मार दी. घटना को अंजाम देने बाद हमलावर फरार हो गए. कमर के नीचे गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस थाना सदर बाड़ी के एसएचओ हीरालाल मीणा ने बताया कि बाड़ी उपखंड के रहने वाले 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र गोपाल मीणा का बदमाश लारा मीणा के भाई भगवानदास से मामूली विवाद हो गया था. बदमाशों ने कुलदीप को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसकी शिकायत कुलदीप ने बाड़ी सदर थाना पुलिस को की थी. लेकिन शनिवार को कुलदीप अपने गांव से बाइक द्वारा धौलपुर के लिए रवाना हुआ था. गांव से निकलते ही रास्ते में बदमाश भगवानदास मीणा, सूरज मीणा समेत आधा दर्जन युवकों ने उसे रोक लिया. बदमाशों ने कुलदीप के साथ मारपीट की और उसके बाद सूरज मीणा ने कट्टे से उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें : बदमाशों ने स्कॉर्पियो रोककर शीशे तोड़े, महिलाओं और चालक को पीटा, फिर की लूट

उधर, हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल कुलदीप को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल से भी युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने घायल के पर्चा बयान लेकर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव सुनीपुर में एक युवक का बदमाशों से मामूली विवाद हो गया. जिसको लेकर शनिवार को आधा दर्जन बदमाशों ने युवक के गोली मार दी. घटना को अंजाम देने बाद हमलावर फरार हो गए. कमर के नीचे गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस थाना सदर बाड़ी के एसएचओ हीरालाल मीणा ने बताया कि बाड़ी उपखंड के रहने वाले 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र गोपाल मीणा का बदमाश लारा मीणा के भाई भगवानदास से मामूली विवाद हो गया था. बदमाशों ने कुलदीप को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसकी शिकायत कुलदीप ने बाड़ी सदर थाना पुलिस को की थी. लेकिन शनिवार को कुलदीप अपने गांव से बाइक द्वारा धौलपुर के लिए रवाना हुआ था. गांव से निकलते ही रास्ते में बदमाश भगवानदास मीणा, सूरज मीणा समेत आधा दर्जन युवकों ने उसे रोक लिया. बदमाशों ने कुलदीप के साथ मारपीट की और उसके बाद सूरज मीणा ने कट्टे से उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें : बदमाशों ने स्कॉर्पियो रोककर शीशे तोड़े, महिलाओं और चालक को पीटा, फिर की लूट

उधर, हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल कुलदीप को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल से भी युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने घायल के पर्चा बयान लेकर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.