धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके की झोर वाली माता के पास स्थित सौ फुटा रोड पर मंगलवार देर रात पांच से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने एक मकान में घुसकर परिजनों के साथ जमकर मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक युवक को गंभीर चोट लगने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलने पर सीओ देवी सहाय मीणा हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया.
जानकारी के मुताबिक झोर वाली माता के पास स्थित सौ फुटा रोड पर नत्थीलाल पचौरी का मकान है, जिसमें मंगलवार देर रात 5 से अधिक हथियारबंद बदमाश घुस आए और बदमाशों ने घर में सो रहे परिजनों के साथ जमकर मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद बदमाश परिजनों से सात हजार रुपए की नकदी, सोने के कुंडल और सोने की चेन सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः भरतपुरः लूट गैंग का सरगना गिरफ्तार, लॉकडाउन में वारदातों को देता था अंजाम
बदमाशों द्वारा की गई मारपीट में 27 वर्षीय राघवेंद्र पुत्र नत्थीलाल पचौरी, कृष्णा देवी पत्नी नत्थीलाल पचौरी और अंकित पचौरी पुत्र नत्थीलाल पचौरी घायल हुए हैं. इसमें राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर घायलों के पर्चा बयान लेकर जांच करने में जुटी गई है.