धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके के एक गांव में 6 साल की मासूम के साथ खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित भाजपा पार्टी के नेताओं ने सांसद मनोज राजोरिया के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया है. एसपी को दिए गए ज्ञापन में दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि बसेड़ी क्षेत्र में 6 साल की बच्ची के साथ हुई घिनौनी घटना से भाजपा पार्टी में आक्रोश है. एसपी से मुलाकात कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
गौरतलब है कि बीते दिनों 11 जून की रात 6 साल की बच्ची घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थी. रात करीब 12 बजे के आस पास अज्ञात व्यक्ति बच्ची को चारपाई से उठाकर ले गया. घर के पीछे खंडहर में बालिका के साथ घिनोना कृत्य अंजाम देकर फरार हो गया. पीड़िता की मां ने बताया कि अचानक बच्ची के रोने की आवाज घर के पीछे के खंडहर से आने लगी तभी रोने की आवाज सुनकर परिवार के सभी लोग जाग गए. बालिका को खंडहर में आपत्तिजनक अवस्था में लहूलुहान हालत में देख परिजनों के होश उड़ गये.
पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय बसेड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने बालिका का मेडीकल बोर्ड द्वारा परिक्षण कराया है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर मुआयना किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे लेकर जिले भर में विरोध देखा जा रहा है.