ETV Bharat / state

धौलपुरः गंगाबाई बगीची मंदिर में महंत की हीटर से आग लगने पर दर्दनाक मौत, श्रद्धालुओं में शोक - Death of Mahant

धौलपुर के गंगाबाई की बगीची में मंदिर के महंत गोपालदास की हीटर से रजाई में आग लगने पर दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव महंत के शिष्यों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

महंत की मौत, Death of Mahant
महंत की हीटर से आग लगने पर दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 9:28 PM IST

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में गंगाबाई की बगीची में मंदिर के महंत गोपालदास (86) की हीटर से रजाई में आग लगने पर दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब कमरे से धुएं को निकलते हुए देखा तो होश उड़ गए. महंत गोपालदास जमीन पर पड़े हुए थे. इस पर उन्होंने अन्य पुजारियों को सूचना दी. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई .

महंत की हीटर से आग लगने पर दर्दनाक मौत

घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महंत को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर महंत को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना इलाके के गंगाबाई बगीची मंदिर में 86 वर्षीय मंदिर महंत गोपालदास कमरे में हीटर जलाकर सो रहे थे. तभी हीटर से रजाई में आग लग गई. वहीं, कमरे की खिड़की और दरवाजे बंद था.

पढ़ें- हालात-ए-बयांः वार्डों में ठिठुरते हुए मर रहे बच्चे, स्टाफ ने खुद के बचाव में लगा रखे हैं हीटर

श्रद्धालु जब मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तो महंत के कमरे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. श्रद्धालुओं ने गेट खोलकर देखा तो महंत गोपालदास जमीन पर झुलसी हुई अवस्था में पड़े हुए थे. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से महंत गोपालदास को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

उधर, कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया है. जहां श्रद्धालु और महंत के शिष्यों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव शिष्यों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, महंत के शिष्य और श्रद्धालुओं ने महंत का अंतिम संस्कार कराया.

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में गंगाबाई की बगीची में मंदिर के महंत गोपालदास (86) की हीटर से रजाई में आग लगने पर दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब कमरे से धुएं को निकलते हुए देखा तो होश उड़ गए. महंत गोपालदास जमीन पर पड़े हुए थे. इस पर उन्होंने अन्य पुजारियों को सूचना दी. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई .

महंत की हीटर से आग लगने पर दर्दनाक मौत

घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महंत को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर महंत को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना इलाके के गंगाबाई बगीची मंदिर में 86 वर्षीय मंदिर महंत गोपालदास कमरे में हीटर जलाकर सो रहे थे. तभी हीटर से रजाई में आग लग गई. वहीं, कमरे की खिड़की और दरवाजे बंद था.

पढ़ें- हालात-ए-बयांः वार्डों में ठिठुरते हुए मर रहे बच्चे, स्टाफ ने खुद के बचाव में लगा रखे हैं हीटर

श्रद्धालु जब मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तो महंत के कमरे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. श्रद्धालुओं ने गेट खोलकर देखा तो महंत गोपालदास जमीन पर झुलसी हुई अवस्था में पड़े हुए थे. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से महंत गोपालदास को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

उधर, कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया है. जहां श्रद्धालु और महंत के शिष्यों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव शिष्यों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, महंत के शिष्य और श्रद्धालुओं ने महंत का अंतिम संस्कार कराया.

Intro:धौलपुर शहर कोतवाली थाना इलाके में राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पास गंगाबाई की बगीची में मंदिर के महंत 86 वर्षीय गोपालदास की हीटर से रजाई में आग लगने पर दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई.मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब कमरे से धुएं को निकलते हुए देखा तो होश उड़ गए.महंत गोपालदास जमीन पर पड़े हुए थे. इस पर उन्होंने अन्य पुजारियों को सूचना दी.मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई . घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महंत को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया.जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर महंत को मृत घोषित कर दिया. महंत की मौत से शिष्यों में शोक छा गया.





Body:जानकारी के मुताबिक शहर के कोतवाली थाना इलाके के गंगाबाई बगीची मंदिर में 86 वर्षीय मंदिर महंत गोपालदास कमरे में हीटर जलाकर सो रहे थे.लेकिन सोते समय रजाई बेड से खिसक कर हीटर से टकरा गई .जिससे रजाई में आग लग गई. कमरे की खिड़की और दरवाजे बंद थे.ऐसे में कमरे के अंदर काफी समय तक धुआं घुटता रहा. श्रद्धालु जब मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तो महंत के कमरे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया.जिसे देख कर श्रद्धालुओं के होश उड़ गए. श्रद्धालुओं ने गेट खोलकर देखा तो महंत गोपालदास जमीन पर झुलसी हुई अवस्था में पड़े हुए थे. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से महंत गोपालदास को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया.जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर महंत को मृत घोषित कर दिया. महंत की मौत की खबर सुनकर साधु संत एवं शिष्यों में शोक छा गया. उधर कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया.जहां श्रद्धालु और महंत के शिष्यों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव शिष्यों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है .


 




Conclusion:उधर महंत के शिष्य और श्रद्धालुओं ने विधि-विधान द्वारा मंत्र उच्चारण कर महंत का अंतिम संस्कार कराया. महंत की दर्दनाक मौत से श्रद्धालु और शिष्यों में शोक छा गया है.
Byte:-महंत कृष्णदास,मचकुण्ड धाम
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.