धौलपुर. गृह विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों में धौलपुर जिले में भी सोमवार से संपूर्ण लॉकडाउन जारी हो गया. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले के मध्य प्रदेश के मुरैना जिला बॉर्डर और उत्तर प्रदेश के आगरा बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. भारी तादाद में आरएसी एवं पुलिस के जवान तैनात किए हैं.
उन्होंने बताया कि गृह विभाग के आदेशों की पालना में पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है. जिले के धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा, बसेड़ी बसई नवाब, सैपऊ, मनियां, मांगरोल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है. सिर्फ खाद सामग्री, फल सब्जी एवं मेडिकल की दुकानों को छूट दी गई है. उसके अलावा आपातकालीन परिस्थिति, जिसमें बीमार मरीजों को आवागमन की सुविधा दी जाएगी. उसके अलावा आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
उन्होंने बताया कि 10 मई से 24 मई 2021 तक संपूर्ण लॉकडाउन की पालना पुलिस द्वारा सख्ती के साथ कराई जाएगी. बेवजह एवं अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर क्वारेंटाइन कराया जाएगा. एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. लिहाजा आमजन एवं समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
पढ़ें : राजस्थान में सख्त लॉकडाउन: ये नियम भूलकर भी ना तोड़ें, जानिए पाबंदियों के बीच कहां-कहां रहेगी छूट
एसपी केसर सिंह शेखावत ने आगे बताया कि समाज के लोग जिम्मेदारी के साथ सरकार की गाइडलाइन की पालना करें. आमजन से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें, मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें, बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी निर्धारित रखें, बार-बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ रखें.
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की जागरूकता एवं अनुशासन से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है. वहीं, बॉर्डर एरिया में तैनात पुलिस टीम इंचार्ज परमजीत सिंह पटेल ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए धौलपुर में सख्त लॉकडाउन को लेकर जानकारी दी और कहा कि नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोरोना के कारण स्थिति बेहत खराब है, जिसे लेकर लोगों को समझाया भी जा रहा है.
लॉकडाउन की पालना कराने सड़क पर उतरी पुलिस
राजाखेड़ा. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए राजाखेड़ा थाना पुलिस सड़कों पर पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है. लॉकडाउन के बीच जिले में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. राजाखेड़ा उपखण्ड की पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से लगने वाले छीतापुरा और रणछोर पुरा के नाकों को सील कर दिया गया है. इसके लिए दोनों ही नाकों पर पुलिस के जवान तैनात किए हैं. पुलिस टीम की ओर से दोनों ही नाकों से मेडिकल सेवाओं के साथ खाद्य सामग्री एवं अति आवश्यक वस्तुओं से जुड़े वाहनों को ही कस्बे की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है. पुलिस ने सुबह से ही बाजार सहित कस्बे के बॉर्डर से लगने वाली सीमाओं पर लगातार गस्त कर निजी वाहनों को कस्बे की सीमाओं से वापस भेजा जा रहा है.
पढ़ेंः Lockdown Reality check: भरतपुर बॉर्डर पर नहीं कोई रोक-टोक, चेक पोस्ट पर सिर्फ औपचारिकता
इतनी कड़ाई के बावजूद भी कुछ लोग सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को राजाखेड़ा कस्बे के छीतापुरा नाके पर देखने को मिला. जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली में दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष सवार होकर उत्तर प्रदेश की सीमा में जा रहे थे. महिला-पुरुषों के साथ बच्चों से खचाखच भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी. पुलिसकर्मियो ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को कड़ी फटकार लगाते हुए वापस खदेड़ दिया. प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद ग्रामीण क्षेत्र भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. जिससे बचने के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है.