ETV Bharat / state

धौलपुरः मैकेनिक मार्केट में दुकानदारों ने डिस्कॉम के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन - दुकानदारों ने डिस्कॉम के खिलाफ किया प्रदर्शन

धौलपुर वासी इन दिनों भीषण गर्मी में बिजली कटौती की मार झेल रहे है. जहां इसके विरोध दुकानदारों और कृषि उपकरणों की मरम्मत करने वाले मिस्त्रियों की ओर से डिस्कॉम की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

धौलपुर में विद्युत कटौती को लेकर प्रदर्शन, protest over power cut in Dholpur
दुकानदारों ने डिस्कॉम के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 1:18 PM IST

धौलपुर. कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहे लोगों को भीषण गर्मी में विद्युत निगम की मनमानी झेलनी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से पड़ रही नौतपा की भीषण गर्मी में जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में जारी विद्युत कटौती ने लोगों का हाल बेहाल करके रख दिया है. बुधवार को डिस्कॉम की मनमानी को लेकर सैपऊ कस्बे के भरतपुर मार्ग स्थित मिस्त्री मार्केट में दुकानदारों और कृषि उपकरणों की मरम्मत करने वाले मिस्त्रियों की ओर से विद्युत कटौती और लो वोल्टेज को लेकर की जा रही डिस्कॉम की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. मैकेनिक और दुकानदारों ने डिस्कॉम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

दुकानदारों ने डिस्कॉम के खिलाफ किया प्रदर्शन

लोगों का आरोप था कि मंगलवार को दिन भर बिजली नहीं आई. दिन भर बिजली नहीं मिलने से गर्मी से हैरान-परेशान क्षेत्र वासियों को रात 9 बजे लो वोल्टेज बिजली के आने से कोई खास राहत नहीं मिली, जिससे रात भर लोग पसीने से लथपथ होते रहे और सो नहीं सके.

गर्मी की वजह से छोटे बच्चे और बुजुर्ग व्याकुल और बेहाल देखे गए. इधर कई दिन से लो वोल्टेज बिजली कटौती से बुधवार को कस्बे के मिस्त्री मार्केट में कामकाज पर बुरा असर देखा गया. अनलॉक होने के बाद खुले मिस्त्री मार्केट में खरीफ की फसल के सीजन की तैयारियों में जुटे किसान, ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण लेकर मरम्मत कराने को पहुंच गए. मार्केट में ट्रैक्टर, हल और बीज बुवाई करने वाली मशीन की मरम्मत के लिए लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति मिलने के कारण कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा.

जिसके चलते मिस्त्री मार्केट में इस लाइन से जुड़े हुए काम करने वाले दर्जनों लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. वहीं खेती किसानी का काम करने वाले लोग भी सुबह से दिन भर काम होने की आस में दुकानों पर जमे रहे. मार्केट में लोगों ने बताया कि विद्युत निगम के अधिकारियों को कई बार लो वोल्टेज की शिकायत की जा चुकी है, उसके बावजूद भी वोल्टेज बढ़ाने के लिए कोई सुधार नहीं किया गया है. जिसके चलते कृषि उपकरण सहित ट्रैक्टरों की मरम्मत का कामकाज पिछड़ रहा है.

पढ़ें- राजस्थान की नहरों में पंजाब से आ रहा प्रदूषित 'काला' पानी, CM गहलोत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखा पत्र

उधर ग्रामीण क्षेत्रों में डिस्कॉम की ओर से लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. खरीफ फसल के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अगर समय पर बारिश नहीं हुई, तो किसानों को निजी साधनों की ओर से निजी संसाधनों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी, लेकिन निगम के अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. बुधवार को कस्बे के मिस्त्री मार्केट में दुकानदार और मैकेनिक लोगों ने डिस्कॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डिस्कॉम ने समय रहते समस्या का निदान नहीं किया तो जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा.

धौलपुर. कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहे लोगों को भीषण गर्मी में विद्युत निगम की मनमानी झेलनी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से पड़ रही नौतपा की भीषण गर्मी में जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में जारी विद्युत कटौती ने लोगों का हाल बेहाल करके रख दिया है. बुधवार को डिस्कॉम की मनमानी को लेकर सैपऊ कस्बे के भरतपुर मार्ग स्थित मिस्त्री मार्केट में दुकानदारों और कृषि उपकरणों की मरम्मत करने वाले मिस्त्रियों की ओर से विद्युत कटौती और लो वोल्टेज को लेकर की जा रही डिस्कॉम की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. मैकेनिक और दुकानदारों ने डिस्कॉम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

दुकानदारों ने डिस्कॉम के खिलाफ किया प्रदर्शन

लोगों का आरोप था कि मंगलवार को दिन भर बिजली नहीं आई. दिन भर बिजली नहीं मिलने से गर्मी से हैरान-परेशान क्षेत्र वासियों को रात 9 बजे लो वोल्टेज बिजली के आने से कोई खास राहत नहीं मिली, जिससे रात भर लोग पसीने से लथपथ होते रहे और सो नहीं सके.

गर्मी की वजह से छोटे बच्चे और बुजुर्ग व्याकुल और बेहाल देखे गए. इधर कई दिन से लो वोल्टेज बिजली कटौती से बुधवार को कस्बे के मिस्त्री मार्केट में कामकाज पर बुरा असर देखा गया. अनलॉक होने के बाद खुले मिस्त्री मार्केट में खरीफ की फसल के सीजन की तैयारियों में जुटे किसान, ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण लेकर मरम्मत कराने को पहुंच गए. मार्केट में ट्रैक्टर, हल और बीज बुवाई करने वाली मशीन की मरम्मत के लिए लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति मिलने के कारण कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा.

जिसके चलते मिस्त्री मार्केट में इस लाइन से जुड़े हुए काम करने वाले दर्जनों लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. वहीं खेती किसानी का काम करने वाले लोग भी सुबह से दिन भर काम होने की आस में दुकानों पर जमे रहे. मार्केट में लोगों ने बताया कि विद्युत निगम के अधिकारियों को कई बार लो वोल्टेज की शिकायत की जा चुकी है, उसके बावजूद भी वोल्टेज बढ़ाने के लिए कोई सुधार नहीं किया गया है. जिसके चलते कृषि उपकरण सहित ट्रैक्टरों की मरम्मत का कामकाज पिछड़ रहा है.

पढ़ें- राजस्थान की नहरों में पंजाब से आ रहा प्रदूषित 'काला' पानी, CM गहलोत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखा पत्र

उधर ग्रामीण क्षेत्रों में डिस्कॉम की ओर से लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. खरीफ फसल के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अगर समय पर बारिश नहीं हुई, तो किसानों को निजी साधनों की ओर से निजी संसाधनों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी, लेकिन निगम के अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. बुधवार को कस्बे के मिस्त्री मार्केट में दुकानदार और मैकेनिक लोगों ने डिस्कॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डिस्कॉम ने समय रहते समस्या का निदान नहीं किया तो जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.