ETV Bharat / state

धौलपुरः बैंक से पैसे निकालने गए किसान के बैग से 20 हजार रुपए पार

धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके में एक किसान के बैग से जेब कतरे ने 20 हजार रुपए पार कर दी. यह घटना किसान के साथ बैंक में ही घटित हुई.

किसान के बैग से 20 हजार कि नकदी पार
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:59 PM IST

धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के मिस्त्री मार्केट में एक किसान के साथ जेब काटकर लूट करने की वारदात सामने आई है. दरअसल, एक किसान मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने गया था. ऐसे में किसी जेब कतरे ने बैंक में ही उसके बैग को धारदार हथियार से काटकर 20 हजार की नगदी पार कर दी.

धौलपुर में किसान के बैग से 20 हजार कि नकदी पार

पीड़ित किसान रूप सिंह निवासी कोडपुरा ने बताया कि वह सैपऊ कस्बा स्थिति पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपए निकालने आया था. फॉर्म भरकर उसने कैश काउंटर से 20 हजार की नगदी प्राप्त कर ली. रुपए बैग में रखकर बैंग को कांख में दबा लिया. लेकिन अज्ञात जेब कतरे ने मौका देख बैग के निचले हिस्से को ब्लेड से चीरकर रुपए निकाल लिए. थोड़ी देर बाद बैग देखा तो 20 हजार की नगदी गायब थी और नीचे से बैग कटा हुआ था.

किसान ने मामले की सूचना शाखा प्रबन्धक को दी. बैंक प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाकर अज्ञात जेब कतरे की तलाश कराई. लेकिन पता नहीं चल सका. बैंक में अधिक भीड़ होने पर सीसीटीवी फुटेज भी जवाब नहीं दे सके. पीड़ित किसान ने पुलिस के समक्ष तहरीर दी है. पुलिस ने किसान से तहरीर लेकर अज्ञात जेब कतरे की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा है.

धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के मिस्त्री मार्केट में एक किसान के साथ जेब काटकर लूट करने की वारदात सामने आई है. दरअसल, एक किसान मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने गया था. ऐसे में किसी जेब कतरे ने बैंक में ही उसके बैग को धारदार हथियार से काटकर 20 हजार की नगदी पार कर दी.

धौलपुर में किसान के बैग से 20 हजार कि नकदी पार

पीड़ित किसान रूप सिंह निवासी कोडपुरा ने बताया कि वह सैपऊ कस्बा स्थिति पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपए निकालने आया था. फॉर्म भरकर उसने कैश काउंटर से 20 हजार की नगदी प्राप्त कर ली. रुपए बैग में रखकर बैंग को कांख में दबा लिया. लेकिन अज्ञात जेब कतरे ने मौका देख बैग के निचले हिस्से को ब्लेड से चीरकर रुपए निकाल लिए. थोड़ी देर बाद बैग देखा तो 20 हजार की नगदी गायब थी और नीचे से बैग कटा हुआ था.

किसान ने मामले की सूचना शाखा प्रबन्धक को दी. बैंक प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाकर अज्ञात जेब कतरे की तलाश कराई. लेकिन पता नहीं चल सका. बैंक में अधिक भीड़ होने पर सीसीटीवी फुटेज भी जवाब नहीं दे सके. पीड़ित किसान ने पुलिस के समक्ष तहरीर दी है. पुलिस ने किसान से तहरीर लेकर अज्ञात जेब कतरे की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा है.

Intro:
धौलपुर में किसान के बैग से 20 हजार की नगदी पार,
पंजाब नेशनल बैंक में जब कतरे ने घटना को दिया अंजाम


धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के मिस्त्री मार्किट में पंजाब नेशनल बैंक में अज्ञात जेब कतरे ने 55 बर्षीय किसान के बैग को ब्लड से काटकर 20 हजार की नगदी को पार कर दिया।किसान के पैसे पार होने से बैंक में हड़कम्प मच गया। वही किसान के होश उड़ गए।घटना की सूचना किसान रूप सिंह ने साखा प्रबन्धक को दी। प्रबन्धक ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक पहुच कर आरोपी की तलाश की ।लेकिन सुराग नही लग सका। 



Body:
पीड़ित किसान 55 बर्षीय रूप सिंह निबासी कोडपुरा ने बताया कि वह सैपऊ कस्बा स्थिति पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपये निकालने आया था। किसान ने बताया कि विड्रॉल फॉर्म भरकर उसने कैश काउंटर से 20 हजार की नगदी प्राप्त कर ली।रुपये बैग में रखकर बैंग को काँख में दबा लिया। लेकिन अज्ञात जेब कतरे ने मौका देख बैग के निचले हिस्से को ब्लेड से चीरकर रुपये निकाल लिए। थोड़ी देर बाद बैग देखा तो 20 हजार की नगदी गायब थी।और नीचे से बैग कटा हुआ था।जिसे देख कर किसान के होश उड़ गए। किसान ने मामले की सूचना साखा प्रबन्धक को दी। बैंक प्रशासन ने पुलिस को मोके पर बुलाकर अज्ञात जेब कतरे की तलाश कराई लेकिन पता नहीं चल सका। बैंक में अधिक भीड़ होने पर सीसीटीवी फुटेज भी जवाब नहीं दे सके। पीड़ित किसान ने पुलिस के समक्ष तहरीर पर कर दी है।





Conclusion:पुलिस ने किसान से तहरीर लेकर अज्ञात जेब कतरे की तलाश शुरू कर दी है ।लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा है।
Byte - रूप सिंह,किसान
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.