ETV Bharat / state

खरीफ की फसलों को आवारा जानवर कर रहे बर्बाद, किसानों में भारी आक्रोश

धौलपुर में खरीफ की फसलें लगभग-लगभग उगकर तैयार हो चुकी है. ऐसे में किसानों ने फसलों की निराई-गुड़ाई का भी काम शुरू कर दिया है. इन फसलों को आवारा जानवर काफी हद तक नुकसान पहुंचा रहे हैं.

खरीफ की फसलों को आवारा जानवर कर रहे नुकसान
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 6:25 PM IST

धौलपुर. खेतों में उगी हुई फसलों को नील गाय, आवारा सांड और जंगली जानवर फसल को चर जाते हैं और उनको रौंदकर तहस-नहस कर रहे हैं. फसल को बचाने के लिए किसानों ने खेतों पर दिन रात डेरा डालकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उधर, जिला प्रशासन ने आवारा जानवरों की रोकथाम के कोई भी ठोस इंतजाम नहीं किए हैं.

किसानों ने बताया दो हफ्ते पूर्व हुई बारिश से किसानों ने खरीफ फसल की कड़ी मेहनत से वुबाई की थी. कुछ दिन बाद ही फसल खेतों में अंकुरित होकर बड़ी होने लगी. लेकिन जैसे ही फसल का पौधा खेतों में बड़ा होने लगा तो आवारा जानवरों का हमला फसल पर शुरू हो गया. खेतों में अंकुरित फसल को आवारा जानवर खाकर और पैरों से कुचलकर बर्बाद कर रहे हैं.

खरीफ की फसलों को आवारा जानवर कर रहे नुकसान

किसानों ने कहा कि महगें खाद बीज और कीटनाशक डालकर खरीफ फसल की बामनी कर पौधे को अंकुरित किया था. बारिश अच्छी होने से फसल भी खेतों में पूरी तरह से अंकुरित हुई है. अंकुरित फसल के चौतरफा खरपतवार को हटाकर दोबारा खाद डालने की तैयारी की जा रही है. लेकिन आवारा जानवरों ने फसल को बर्बाद करना शुरू कर दिया है.

खेतों की तारबंदी और पत्थरों के टुकड़े लगाकर फसल को जिंदा रखने की कोशिश की जा रही है. लेकिन प्रशासन की तरफ अभी तक कोई भी राहत नहीं दी जा रही है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं. उधर, प्रशासन का कहना है कि नगर परिषद शहर में और ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा जानवरों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दी है.

धौलपुर. खेतों में उगी हुई फसलों को नील गाय, आवारा सांड और जंगली जानवर फसल को चर जाते हैं और उनको रौंदकर तहस-नहस कर रहे हैं. फसल को बचाने के लिए किसानों ने खेतों पर दिन रात डेरा डालकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उधर, जिला प्रशासन ने आवारा जानवरों की रोकथाम के कोई भी ठोस इंतजाम नहीं किए हैं.

किसानों ने बताया दो हफ्ते पूर्व हुई बारिश से किसानों ने खरीफ फसल की कड़ी मेहनत से वुबाई की थी. कुछ दिन बाद ही फसल खेतों में अंकुरित होकर बड़ी होने लगी. लेकिन जैसे ही फसल का पौधा खेतों में बड़ा होने लगा तो आवारा जानवरों का हमला फसल पर शुरू हो गया. खेतों में अंकुरित फसल को आवारा जानवर खाकर और पैरों से कुचलकर बर्बाद कर रहे हैं.

खरीफ की फसलों को आवारा जानवर कर रहे नुकसान

किसानों ने कहा कि महगें खाद बीज और कीटनाशक डालकर खरीफ फसल की बामनी कर पौधे को अंकुरित किया था. बारिश अच्छी होने से फसल भी खेतों में पूरी तरह से अंकुरित हुई है. अंकुरित फसल के चौतरफा खरपतवार को हटाकर दोबारा खाद डालने की तैयारी की जा रही है. लेकिन आवारा जानवरों ने फसल को बर्बाद करना शुरू कर दिया है.

खेतों की तारबंदी और पत्थरों के टुकड़े लगाकर फसल को जिंदा रखने की कोशिश की जा रही है. लेकिन प्रशासन की तरफ अभी तक कोई भी राहत नहीं दी जा रही है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं. उधर, प्रशासन का कहना है कि नगर परिषद शहर में और ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा जानवरों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दी है.

Intro:धौलपुर जिले ,में खरीफ फसल उगकर तैयार हो चुकी है। किसानों ने नराई गुड़ाई का भी काम शुरू कर दिया है। लेकिन खेतों में अंकुरित फसल आवारा जानवरों का शिकार हो रही है ,बाजरा,तलहन,तिलहन और मक्का फसल की फसल को आवाज जानवरों से बचाने की जद्दोजहद में किसान लगा हुआ है। खेतों में उगी हुई फसल को नील गाय,आवारा सांड और जंगली जानवर फसल को खाकर और रौंदकर तहस नहस कर रहे है। फसल को बचाने के लिए किसानों ने खेतों पर दिन रात डेरा डालकर फसल को बचाने की कवायद शुरू कर दी है। उधर जिला प्रशासन ने आवारा जानवरों की रोकथाम के कोई भी ठोस इंतजाम नहीं किये है। जिससे किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है। 




Body:
किसानों ने बताया दो हफ्ते पूर्व हुई बारिश से किसानों ने खरीफ फसल की कड़ी मेहनत से वुबाई की थी। कुछ दिन बाद ही फसल खेतों में अंकुरित होकर बड़ी होने लगी। लेकिन जैसे ही फसल का पौधा खेतों में बड़ा होने लगा तो आवारा जानवरों का हमला फसल पर शुरू हो गया। .खेतों में अंकुरित फसल को आवारा जानवर खाकर और पैरों से कुचलकर बर्बाद कर रहे है। किसानों ने कहा कि महगें खाद बीज और कीटनाशक डालकर खरीफ फसल की  बामनी कर पौधे को अंकुरित किया किया था। बारिश अच्छी होने से फसल भी खेतों पूरी तरह से अंकुरित हुई है। अंकुरित फसल के पौधे के चौतरफा खरपतवार हो हटाकर पुनः खाद की तैयारी की जा रही है। लेकिन आवारा जानवरों ने फसल को बर्बाद करना शुरू कर दिया है। किसान फसल को बचाने की दिन रात मेहनत का रहा है। खेतों की तारबंदी और पत्थरों के टुकड़े लगाकर फसल को ज़िंदा रखने की कोशिश की जा रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ अभी तक कोई भी राहत नहीं दी जा रही है। जिससे किसानों में भारी आकाश देखा जा रहा है। 





Conclusion:उधर प्रशासन का कहना है कि नगर परिषद शहर में और ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्रो में आवारा जानवरो खिलाफ एक्शन ले सकते है।
1-छिद्दा लाल,किसान
2-अनिल कुमार,किसान
3-दीप सिंह,किसान
4-दिनेश कटारा,तहसीलदार
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.