ETV Bharat / state

अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़...शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद, चार गिरफ्तार - Dholpur Police

धौलपुर की मनिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. भारी तादाद में शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने एक स्विफ्ट लाल रंग की गाड़ी को भी बरामद किया है.

अवैध शराब  मनिया थाना पुलिस  डीएसटी टीम  क्राइम इन धौलपुर  Crime in Dholpur  Dst team  Mania Police Station  Illegal liquor  Dholpur Police
अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़
author img

By

Published : May 22, 2021, 9:24 PM IST

धौलपुर. मनिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. भारी तादाद में शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने एक लाल रंग की गाड़ी को भी बरामद किया है. शराब तस्करी का कारोबार पिछले लंबे समय से संचालित हो रहा था. मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई कर पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ किया है.

अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में मादक पदार्थ और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है. स्थानीय थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके के भानपुर गांव के कच्चे सड़क मार्ग पर अवैध शराब बनाने का कारोबार संचालित किया जा रहा है. शराब तस्कर शराब बनाकर लाल रंग की गाड़ी से सप्लाई करने की फिराक में हैं.

यह भी पढ़ें: अवैध शराब बिक्री के मामले में एक ठेकेदार ने दूसरे का किया अपहरण

उन्होंने बताया, मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से डीएसटी टीम को बुलाया गया. स्थानीय पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर 20 वर्षीय दहेन्द्र उर्फ शक्ति सिंह पुत्र रामपाल उर्फ विक्की ठाकुर, निवासी नेहरू पार्क मनिया, 28 वर्षीय मनोज पुत्र सियाराम जाट निवासी मालोनी पंवार थाना इलाका कोलारी, 19 वर्षीय राहुल पुत्र राजू ठाकुर निवासी नगरघटा थाना इलाका दिहोली और 35 वर्षीय पवन शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा निवासी खरगपुर थाना इलाका कोलारी को घेराबंदी कर दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: सिरोही: हरियाणा से गुजरात जा रहा शराब से भरा कंटेनर जब्त

मौके पर पुलिस ने लाल रंग की स्विफ्ट कार को भी बरामद किया है. उसके साथ ही पुलिस ने भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण, मशीन, स्क्रिप्ट, मोहर सील, खाली पव्वे, अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, अलग-अलग ब्रांड के स्पीकर को भारी तादाद में बरामद किया है. उन्होंने बताया चारों मुजरिमों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से शराब तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने बताया शराब तस्करों की गैंग में अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर. मनिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. भारी तादाद में शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने एक लाल रंग की गाड़ी को भी बरामद किया है. शराब तस्करी का कारोबार पिछले लंबे समय से संचालित हो रहा था. मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई कर पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ किया है.

अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में मादक पदार्थ और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है. स्थानीय थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके के भानपुर गांव के कच्चे सड़क मार्ग पर अवैध शराब बनाने का कारोबार संचालित किया जा रहा है. शराब तस्कर शराब बनाकर लाल रंग की गाड़ी से सप्लाई करने की फिराक में हैं.

यह भी पढ़ें: अवैध शराब बिक्री के मामले में एक ठेकेदार ने दूसरे का किया अपहरण

उन्होंने बताया, मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से डीएसटी टीम को बुलाया गया. स्थानीय पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर 20 वर्षीय दहेन्द्र उर्फ शक्ति सिंह पुत्र रामपाल उर्फ विक्की ठाकुर, निवासी नेहरू पार्क मनिया, 28 वर्षीय मनोज पुत्र सियाराम जाट निवासी मालोनी पंवार थाना इलाका कोलारी, 19 वर्षीय राहुल पुत्र राजू ठाकुर निवासी नगरघटा थाना इलाका दिहोली और 35 वर्षीय पवन शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा निवासी खरगपुर थाना इलाका कोलारी को घेराबंदी कर दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: सिरोही: हरियाणा से गुजरात जा रहा शराब से भरा कंटेनर जब्त

मौके पर पुलिस ने लाल रंग की स्विफ्ट कार को भी बरामद किया है. उसके साथ ही पुलिस ने भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण, मशीन, स्क्रिप्ट, मोहर सील, खाली पव्वे, अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, अलग-अलग ब्रांड के स्पीकर को भारी तादाद में बरामद किया है. उन्होंने बताया चारों मुजरिमों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से शराब तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने बताया शराब तस्करों की गैंग में अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.