ETV Bharat / state

बजरी माफियाओं ने फायरिंग कर पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, 1 गिरफ्तार - पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास

धौलपुर में बजरी माफियाओं ने एक बार फिर फायरिंग की है. साथ ही माफियाओं ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्राली भी चढ़ाने का प्रयास किया. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक बजरी माफिया को गिरफ्तार कर लिया है.

gravel mafia in dholpur  dholpur latest news  बजरी माफिया  firing on police  धौलपुर की ताजा खबरें  पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास  धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग
पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास...
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:20 PM IST

धौलपुर. बजरी माफियाओं का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आमजन के साथ पुलिस पर भी हमला करने से बजरी माफिया नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही मामला शुक्रवार को घटित हुआ है. जेल फाटक के पास अस्थाई पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर बेलगाम बजरी माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस पर फायरिंग करते हुए तीन से चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का काफिला मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: जमीन विवाद में फायरिंग, 8 लोग घायल

पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बजरी माफियाओं का जैसे पीछा किया तो पुलिस पर भी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बजरी माफिया वाटर वर्क्स चौराहे से होते हुए मचकुंड रोड और आरटीओ चेकपोस्ट की तरफ फरार हो गए. लेकिन पुलिस के दबाव को देख आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक बजरी माफिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया. पुलिस ने बजरी माफिया को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास...

कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया, जेल फाटक के पास अस्थाई पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर बजरी माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी. बजरी माफिया फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस चौकी पर तैनात जवानों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. टीम गठित कर बजरी माफियाओं का पीछा किया. उन्होंने बताया, तीन से चार ट्रैक्टर-ट्रॉलिओं का काफिला वाटर वर्क्स चौराहे से होते हुए मचकुंड रोड़ और एनएच- 3 पर आरटीओ चेक पोस्ट की तरफ फरार हो गए. पुलिस टीम लगातार बजरी माफियाओं का पीछा करती रही, इस दौरान बजरी माफिया पुलिस पर फायरिंग करते रहे.

यह भी पढ़ें: नीमराणा में रास्ते के विवाद को लेकर आमने-सामने हुए दो पक्ष, हुई फायरिंग और पत्थरबाजी

बजरी माफियाओं का दुस्साहस ऐसा बड़ा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस पर भी चढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक बजरी माफिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ने पर पलट गया. पुलिस ने मौके से बजरी माफिया को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया है. फरार बजरी माफियाओं को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. उधर, बजरी माफियाओं की ओर से सरे बाजार की गई फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई. पिछले दो महीने की बात की जाए तो पुलिस और बजरी माफिया लगातार आमने-सामने हो रहे हैं. लेकिन पुलिस और प्रशासन बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. प्रशासन के लिए सबसे बड़ी नाकामी की बात यह है कि खनिज विभाग, वन विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग बजरी माफियाओं के दुस्साहस को फेस नहीं कर रहे हैं. अधिकांश जिले में बजरी माफियाओं से मुठभेड़ और सामना पुलिस से हो रहा है.

धौलपुर. बजरी माफियाओं का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आमजन के साथ पुलिस पर भी हमला करने से बजरी माफिया नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही मामला शुक्रवार को घटित हुआ है. जेल फाटक के पास अस्थाई पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर बेलगाम बजरी माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस पर फायरिंग करते हुए तीन से चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का काफिला मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: जमीन विवाद में फायरिंग, 8 लोग घायल

पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बजरी माफियाओं का जैसे पीछा किया तो पुलिस पर भी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बजरी माफिया वाटर वर्क्स चौराहे से होते हुए मचकुंड रोड और आरटीओ चेकपोस्ट की तरफ फरार हो गए. लेकिन पुलिस के दबाव को देख आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक बजरी माफिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया. पुलिस ने बजरी माफिया को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास...

कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया, जेल फाटक के पास अस्थाई पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर बजरी माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी. बजरी माफिया फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस चौकी पर तैनात जवानों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. टीम गठित कर बजरी माफियाओं का पीछा किया. उन्होंने बताया, तीन से चार ट्रैक्टर-ट्रॉलिओं का काफिला वाटर वर्क्स चौराहे से होते हुए मचकुंड रोड़ और एनएच- 3 पर आरटीओ चेक पोस्ट की तरफ फरार हो गए. पुलिस टीम लगातार बजरी माफियाओं का पीछा करती रही, इस दौरान बजरी माफिया पुलिस पर फायरिंग करते रहे.

यह भी पढ़ें: नीमराणा में रास्ते के विवाद को लेकर आमने-सामने हुए दो पक्ष, हुई फायरिंग और पत्थरबाजी

बजरी माफियाओं का दुस्साहस ऐसा बड़ा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस पर भी चढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक बजरी माफिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ने पर पलट गया. पुलिस ने मौके से बजरी माफिया को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया है. फरार बजरी माफियाओं को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. उधर, बजरी माफियाओं की ओर से सरे बाजार की गई फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई. पिछले दो महीने की बात की जाए तो पुलिस और बजरी माफिया लगातार आमने-सामने हो रहे हैं. लेकिन पुलिस और प्रशासन बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. प्रशासन के लिए सबसे बड़ी नाकामी की बात यह है कि खनिज विभाग, वन विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग बजरी माफियाओं के दुस्साहस को फेस नहीं कर रहे हैं. अधिकांश जिले में बजरी माफियाओं से मुठभेड़ और सामना पुलिस से हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.