ETV Bharat / state

पुलिस ने बजरी माफिया को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ ट्रैक्टर-ट्राली की जब्त - देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ ​गिरफ्तार

धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने पुलिस लाइन के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है. इसके साथ ही एक बजरी माफिया को देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ ​गिरफ्तार किया.

gravel mafia arrested in Dholpur
पुलिस ने बजरी माफिया को किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 11:06 PM IST

धौलपुर. शुक्रवार को निहालगंज थाना पुलिस ने पुलिस लाइन के समीप कार्रवाई करते हुए एक बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्राली भी बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि पचगांव पुलिस चौकी की तरफ से एक बजरी माफिया तेज रफ्तार में पुलिस लाइन की तरफ आ रहा है. सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई.

पढ़ें: Gravel smuggling in Dholpur : नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े, बजरी माफिया फरार

पुलिस टीम ने अवरोध लगाकर ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवा लिया. पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर बजरी माफिया 21 वर्षीय सत्यवीर पुत्र रामअवतार निवासी सहरोन हाल निवास भोगीराम कॉलोनी धौलपुर को भी दबोच लिया. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त किया है. थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया बजरी माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

धौलपुर. शुक्रवार को निहालगंज थाना पुलिस ने पुलिस लाइन के समीप कार्रवाई करते हुए एक बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्राली भी बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि पचगांव पुलिस चौकी की तरफ से एक बजरी माफिया तेज रफ्तार में पुलिस लाइन की तरफ आ रहा है. सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई.

पढ़ें: Gravel smuggling in Dholpur : नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े, बजरी माफिया फरार

पुलिस टीम ने अवरोध लगाकर ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवा लिया. पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर बजरी माफिया 21 वर्षीय सत्यवीर पुत्र रामअवतार निवासी सहरोन हाल निवास भोगीराम कॉलोनी धौलपुर को भी दबोच लिया. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त किया है. थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया बजरी माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.