धौलपुर. जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट झूठे आंकड़ों के साथ पेश किया गया है.
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के बाद राजयमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि पिछले बजट में राजस्थान सरकार ने धौलपुर जिले को बड़ी सौगातें दी थी. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने आज बजट किया मैं इसको बजट नहीं मानता. केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीडीपी को 10 प्रतिशत तक ले जाने की बात कही है. लेकिन मौजूदा वक्त में जीडीपी 5 प्रतिशत चल रही है. भाजपा सरकार ने झूंठे आंकड़ों के साथ बजट को पेश किया है.
पढ़ेंः बजट 2020 : राजस्थान की जनता ने 25 सांसद जिताए, फिर भी मिली निराशा- मंत्री सालेह मोहम्मद
मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि मैं वित्त मंत्री को शुभकामनाएं देता हूं. उनकी बात फल जाए. लेकिन मौजूदा समय में बेरोजगारी और आर्थिक मंदी का दौर देश में चल रहा है. केंद्र सरकार को मंथन और विचार कर पूरे पैकेज के साथ बजट को पेश करना चाहिए था. जिससे लोगों की डिमांड और परचेजिंग बढ़े. स्वास्थ्य और शिक्षा पर केंद्र सरकार को गंभीर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा राजस्थान के दृष्टिकोण से बजट बहुत ही निराशा जनक रहा है.
मुठभेड़ की घटना निंदनीय
धौलपुर के बाड़ी में बीते दिनों हुई बजरी माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ में किशोर की मौत पर राज्यमंत्री ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि घटना निंदनीय है. बजरी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पेशल टॉस्क फ़ोर्स का गठन किया है. जो बजरी माफिया पर नकेल कसने के लिए काम करेगी. आने वाले समय में राज्य से माफिया गिरोह का खात्मा किया जाएगा.
पढ़ेंः बजट में हर वर्ग का ध्यान, अब तक का सबसे बेहतरीन बजट : दुष्यंत चौटाला
मंत्री ने पुलिस खनिज और वन विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए. उन्होंने कहा तीनों ही विभाग की सहमति से बजरी का अवैध परिवहन किया जाता है. राजस्थान सरकार इसे लेकर पूरी तरह से गंभीर है. घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.